
Salman Khan
नई दिल्ली | बॉलीवुड एक्टर सलमान खान (Salman Khan) की एक झलक पाने के लिए फैंस दीवाने रहते हैं। इन दिनों सलमान बिग बॉस 14 में वीकेंड का वार के दौरान नजर आते हैं। साथ ही वो फिल्मों की शूटिंग को लेकर बिजी चल रहे हैं। इसके अलावा सलमान अपने बींग ह्यूमन (Being Human) के अलग-अलग प्रोडक्ट्स का प्रमोशन करने में लगे रहते हैं। सोशल मीडिया पर सलमान की एक पोस्ट पर फैंस के कमेंट्स और लाइक्स की बाढ़ आ जाती है। हाल ही में सलमान ने अपने ब्रैंड को प्रमोट करते हुए ही एक फोटो साझा की है जो सबका ध्यान अपनी तरफ खींच रही है।
सलमान ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शर्टलेस फोटो शेयर की है। तस्वीर में वो अपने घोड़े पर बैठे हुए नजर आ रहे हैं और रफ लुक दे रहे हैं। इस फोटो में सलमान की बॉडी कमाल की नजर आ रही है। उनका वर्कआउट बॉडी पर साफ दिखाई दे रहा है। सलमान ने जैसे ही अपनी माचो वाली फोटो पोस्ट की फैंस ने कमेंट की झड़ी लग गई। जाहिर है कि ये फोटो सलमान के फार्महाउस की है। लॉकडाउन के दौरान भी सलमान अपनी फिटनेस का पूरा ख्याल रखते थे। जो अब भी साफ दिखाई दे रहा है।
सलमान की फोटो पर कोई डैशिंग भाई कमेंट कर रहा है तो कोई उन्हें बॉडी बिल्डिंग आइकॉन ऑफ इंडिया बता रहा है। एक यूजर ने सलमान के लिए लिखा- फिटनेस का बाप। सलमान 54 साल के हो गए हैं लेकिन उनकी बॉडी को देखकर कोई भी उम्र का अंदाजा नहीं लगा सकता। सलमान की ये तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। बता दें कि सलमान जल्द ही फिल्म राधे: द मोस्ट वांटेड भाई में नजर आएंगे।
Published on:
17 Nov 2020 11:37 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
