
salman khan
बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान जहां अपनी दरियादिली के लिए जाने जाते हैं वहीं वह अपने गुस्से को लेकर भी काफी मशहूर हैं। इंडस्ट्री में आए दिन उनके विवादों के चर्चे होते रहते हैं। कुछ ऐसा ही स्टार गिल्ड्स अवॉर्ड्स के दौरान देखा गया था। इस अवॉर्ड्स शो को खुद सलमान खान होस्ट कर रहे थे। तभी कुछ ऐसा हुआ की एक पल के लिए सभी सन्न रह गए थे। आएइ जानते हैं क्या था पूरा ममला...
अरिजीत से स्टेज पर कही ये बात:
ये बात पिछले साल की है। जब स्टार गिल्ड्स अवॉर्ड्स को सलमान खान होस्ट कर रहे थे। उस साल फिल्म 'आशिकी 2' के गाने 'तुम ही हो...' के लिए सिंगर अरिजीत सिंह को बेस्ट प्लेबैक सिंगर का अवॉर्ड मिला था। जब अरिजीत स्टेज पर अवॉर्ड लेने पहुंचे तब सलमान ने कहा, 'आप लोगों ने सुला दिया यार तब से।’
म्यूजिक कंपोजर मिथुन पर अचानक चिल्लाए सलमान:
वहीं अरिजीत के बाद सलमान ने इसी गाने के लिए म्यूजिक कंपोजर मिथुन को भी अवॉर्ड के लिए बुलाया। इस बीच सलमान मिथुन से कहते हैं कि जरा घूम कर दिखा दीजिए। दरअसल, मिथुन के पीछे एक कागज चिपका होता है। सलमान कहते हैं, 'ये तुम्हारे सिंगर ने चिपकाया है तुमपर।' इस पर मिथुन सलमान को फिर जवाब देते हैं, ‘आप लोग 6 घंटा बिठाकर रखते हो। तभी ऐसा होता है।' इसके बाद सलमान गुस्से में कहते हैं, वाह यार! 'माफी दे दो।' वहीं सलमान चिल्लाते हुए कहते हैं, 'चलो निकलो।' सलमान के इस तरह चिल्लाने के बाद मानों एक पल के लिए पूरे अवॉर्ड फंक्शन में सन्नाटा छा गया। इसके बाद मिथुन कहते हैं- सर मैं डरा नहीं।
Updated on:
09 Jan 2019 09:04 am
Published on:
08 Jan 2019 01:57 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
