26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गांधी जयंती पर ‘चुलबुल पांडे’ ने फैंस को दिया यह खास मैसेज

सलमान (Salman Khan) ने एक वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा—'गांधी जयंती के मौके पर भाई ने बोला आपको मैसेज देने को और चुलबुल पांडे तैयार है।'

2 min read
Google source verification
Salman khan

Salman khan

बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान (Salman Khan) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। वह अपने फैंस के लिए तस्वीरें और वीडियो पोस्ट करते रहते हैं। गांधी जयंती (Gandhi Jayanti) के मौके पर भी उन्होंने अपने फैंस को एक खास मैसेज दिया है। दरअसल, सलमान ने एक वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा—'गांधी जयंती के मौके पर भाई ने बोला आपको मैसेज देने को और चुलबुल पांडे तैयार है।' आगे वीडियो में सलमान ने कहा,'2 अक्टूबर को है गांधी जयंती। गांधी जयंती को धूमधाम से मनाएं। आखिरकार, महात्मा गांधी राष्ट्रीय पिता हैं। उसके साथ थोड़ा सा, थोड़ा सा क्यों बहुत ज्यादा फिट इंडिया पर ध्यान दें और भारत को स्वच्छ रखें। स्वच्छ भारत, स्वच्छ भारतीय, फिट इंडिया।'

सलमान के वर्कफ्रंट की बात करें तो इस वक्त उनके पास कई फिल्में हैं। उनकी आगामी फिल्म 'दबंग 3' है, जिसे प्रभुदेवा डायरेक्ट कर रहे हैं। साउथ के सुपरस्टार किच्चा सुदीप इसमें विलेन के रोल में नजर आएंगे। सोनाक्षी सिन्हा इसमें लीड रोल में नजर आएंगी। ये फिल्म इस साल 20 दिसंबर को रिलीज होगी।

इसके अलावा वे 'किक 2', 'एक था टाइगर 3' में भी नजर आएंगे। साथ ही वे टीवी पर भी सक्रिय हैं। वे सबसे चर्चित रियलिटी गेम शो 'बिग बॉस 13' को होस्ट कर रहे हैं। बता दें कि सलमान 10 सालों से इस शो को होस्ट कर रहे हैं।