
नई दिल्ली: देशभर में नागरिकता संशोधन कानून (Citizenship Amendment Act) को लेकर जगह-जगह विरोध प्रदर्शन हो रहा है। इसका असर सलमान खान (Salman Khan) की फिल्म 'दबंग 3 (Dabangg 3)' की कमाई पर भी पड़ रहा है। नागरिकता संशोधन कानून (CAA) के विरोध की वजह से दिल्ली और उत्तर प्रदेश के इलाकों में सलमान खान (Salman Khan Instagram) की फिल्म ने ज्यादा कमाई नहीं की है। अब इस मुद्दे पर पहली बार सलमान खान ने अपनी चुप्पी तोड़ी है।
सलमान खान (Salman Khan) ने इंटरव्यू में कहा कि उनके लिए उनके फिल्म की कमाई से ज्यादा फैन्स की सुरक्षा महत्वपूर्ण है। ऐसे समय में फिल्म के लिए अच्छा प्रदर्शन करना उल्लेखनीय है। इसका सारा श्रेय फैन्स को जाता है। सलमान खान (Salman Khan) ने आगे कहा, "फैन्स मेरे साथ काफी वफादार हैं और वो मेरी फिल्म देखने के लिए जा रहे हैं। उत्तर भारत में सेक्शन 144 लागू है इसलिए फिल्म वैसी कमाई नहीं कर पा रही है, जैसी कर सकती थी। लेकिन वह जा रहे हैं फिल्म देखने के लिए। मेरा मतलब है, पहले सुरक्षा है और बाद में 'दबंग 3 (Dabangg 3)'। दूसरे राज्यों में हम अच्छा कर रहे हैं।"
बता दें, सलमान खान, सोनाक्षी सिन्हा और साईं मंजरेकर (Saiee Manjrekar) की फिल्म 'दबंग 3 (Dabangg 3)' ने 5 दिनों में 98 करोड़ रुपये का शानदार कलेक्शन कर लिया है। जल्द ही ये फिल्म 100 करोड़ रुपये के क्लब में शामिल होने वाली है। वहीं माना जा रहा है कि क्रिसमस और न्यू ईयर का भी फायदा 'दबंग 3 (Dabangg 3)' को मिलेगा। ऐसे में ये फिल्म कमाई के कई रिकॉर्ड तोड़ सकती है।
Updated on:
25 Dec 2019 04:36 pm
Published on:
25 Dec 2019 04:35 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
