
tiger zinda hai
कल सलमान खान की सबसे अवेटिड फिल्म टाइगर जिंदा है रिलीज हुई। 22 दिसंबर को सलमान की इस फिल्म ने दस्तक क्या दी मानों पूरे भारत में हंगामा सा मच गया। अपनी धुँआदार ओपनिंग से सलमान ने ना सिर्फ भारत बल्कि इंटरनेशनल बॉक्स ऑफिस पर धमाका कर दिया। बात करें गल्फ मार्केट की तो फिल्म ने पहले ही दिन यानी इस गुरुवार को 6.08 करोड़ की ओपनिंग की है। बता दें ये आंकड़े कुछ ही जगहों के हैं। टाइगर जिंदा है कुवैत और पाकिस्तान में बैन हो गई है। इसके बावजूद भी फिल्म को एक अच्छी शुरुआत मिली है। सूत्रों की माने तो ऑस्ट्रेलिया में फिल्म ने 1.01 करोड़ का कारोबार किया है। वहीं न्यूज़ीलैण्ड में फिल्म ने 38.54 लाख की कमाई है।
अगर फिल्म की बात की जाए तो बता दें टाइगर जिंदा है एक्शन से भरपूर फिल्म है। फिल्म की कहानी भी वही से शुरु होती है जहां से पिछली फिल्म 'एक था टाईगर' में छोड़ी गई थी। फिल्म की कहानी कुछ ऐसी है कि भारतीय खुफिया एंजसी रॉ अपने पुराने एंजेट को ढूढंने में लगी है, वजह है एक ऐसी मुसीबत जिससे निकलने के लिए टाईगर की जरुरत हैं। इस बार इराक में 40 नर्सें जिनमें 25 भारतीय और 15 पाकिस्तानी हैं,एक हॉस्पिटल में फंस गई हैं, जिन्हें वहां से तुंरत बचाना है। इस मिशन के लिए बुलाया जाता है टाईगर को, जो आते ही छा जाता है और सभी को मौत के चंगुल से बाहर निकाल लाता है।
इस कहानी को निर्देशक अली अब्बास जफर ने बेहद ही खुबसूरत ढ़ग से फिल्माया है। फिल्म की कहानी में आतंकवादी संगठन से मुठभेड़ से लेकर कैटरीना के साथ सलमान का रोमांस शामिल है। पूरी फिल्म में सलमान छाये हुए हैं। कई मौके पर उनका किरदार किसी सुपरहीरों से कम नहीं लगता है। फिल्म के गाने से लेकर म्यूजिक आपको झूमने पर मजबूर कर देगें।
सलमान-कैटरीना कैफ स्टारर यह फिल्म 5700 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई है। भारत में 4600 और ओवरसीज देशों में 1100 स्क्रीन्स पर इसे रिलीज किया गया है। अगर फिल्म के बजट की बात करें तो यह 150 करोड़ के बजट में बनी है। जिसमें 130 करोड़ प्रोडक्शन और 20 करोड़ प्रिंट और एड की कॉस्ट शामिल है। सलमान की अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बजरंगी भाई जान है जिसने तकरीबन 300 करोड़ का बिजनेस किया था। फिल्म की ओपनिंग देखकर लगता है कि सलमान इस बार अपने इस पुराने रिकार्ड को तोड़ देगे।
अगर आप भी क्रिसमस के मौके पर देखना चाहते है बॉलीवुड की कोई मसाला फिल्म और पाना चाहते कुछ एक्शन से भरपूर पैकेज साथ में कुछ रोमांस तो टाईगर जिन्दा है फिल्म आप के लिए ही है।
Updated on:
23 Dec 2017 03:20 pm
Published on:
23 Dec 2017 11:25 am
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
