11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

यह कलाकार बुढ़ापे की दहलीज पर हैं, रियल लाइफ में हो चुके हैं गंजे, नकली बालों से चलाना पड़ा था काम

हर कोई बुढ़ापे से बहुत डरता है, लेकिन यह एक अटल सत्य है कि सभी को इससे गुजरना है। फिल्मों में अभिनय करने वाले अभिनेता अपनी उम्र को बढने नहीं देते, जिसके लिए वे कई छोटे और बड़े ऑपरेशन करवाते हैं। ऑपरेशन के साथ ही वह अपने लुक का भी खयाल रखते हैं। साथ ही वह अपने डाइट का भी खयाल रखते हैं। बाॅलीवुड सेलेब्स कभी अपनी रियल उम्र का खुलासा नहीं करते ।

2 min read
Google source verification

image

Manisha Verma

May 20, 2022

यह कलाकार बुढ़ापे की दहलीज पर हैं, रियल लाइफ में हो चुके हैं गंजे, नकली बालों से चलाना पड़ा था काम

Salman khan to Amitabh bachchan akshay kumar bald in real life

बॉलीवुड में कुछ ऐसे कलाकार हैं जिनके काफी कम उम्र से ही बाल झड़ने लगे थे।जिससे परेशान होकर उन्होने या तो ऑपरेशन का तरीका अपनाया या फिर कई एक्टर ने अपनी खूबसूरती बनाए रखने के लिए उन्होने नकली बालों का भी उपयोग किया हैं। चलिए जानते हैं बाॅलीवुड के कुछ ऐसे सेलेब्स के बारें में जो काफी कम उम्र में हो गए थे गंजे।

सलमान खान

सलमान खान को किसी पहचान की जरुरत नहीं हैं। दबंग सलमान खान को टक्कर देना हर किसी के बस की बात नहीं है। उसकी उम्र 53 साल की होगी, लेकिन आज भी, जब आप उसे देखेंगे, तो यंग दिखेंगे। बता दे कि जवानी के दिनों मे सलमान खान के बाल झड़ने लगे थे। और वह नकली बाल लगवाने के लिए अमेरिका तक गए थे। बता दे कि अच्छी डाइट के बाद एक्टर के बाल फिर से सही हो गए हैं।

अमिताभ बच्चन

अमिताभ बच्चन सुपरस्टार अमिताभ बच्चन बाॅलीवुज मे सदियों से राज कर रहे हैँ। दिन प्रतिदिन उनकी लोकप्रियता बढ़ती ही जा रही हैं। जब वह 45 साल के थे, तो वह अपने बालों के झड़ने से बहुत परेशान थे। तब अमित जी अमेरिका गए और अपने बालों का एक समाधान प्राप्त किया और वहां पर अपने झड़ते बालों का सॉल्यूशन निकाला और फिर अपने घने बालों वाले विग अंदाज में आ गए। हालांकि अब की बात करें तो अब उनके बाल पूरे तरीके असली हैं।

अक्षय कुमार

बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार यानी की अक्षय कुमार के बाल फिल्म चांदनी चौक से चाइना से गिरने शुरू हो गए थे, जिसका उन्होंने अमेरिका में इलाज कराया। बालों के प्रत्यारोपण के बाद, उनके बाल ठीक हो गये थे और फिर केसरी फिल्म के लिए इन्होंने अपने बालों की कुर्बानी दी। ऐसा इसलिए क्योंकि भारी पगड़ी में उन्हें बालों में इचिंग होती थी और फिल्म गोल्ड में उन्होने विग का इस्तेमाल किया था। अब अक्षय कुमार के बाल असली हैं।