
प्रभुदेवा हुए सलमान के कॉप लुक को लेकर परेशान
नई दिल्ली। सलमान खान (Salman Khan) की आने फिल्म 'दबंग 3’ (Dabangg 3) का इंतजार सभी को है। 'दबंग 3' में सलमान खान एक पुलिस अफसर का रोल निभा रह है। वहीं 'दबंग 3’ से पहली आई कई फिल्मों सलमान खान पुलिस का किरदार निभा चुके हैं। सलमान खान अपनी अगली फिल्म 'राधे' (Radhe) में भी एक पुलिस आनी की कॉप का ही किरदार निभाने जा रहे हैं। जिसे डारेक्ट भी प्रभुदेवा (Prabhu Deva) ही कर रहें हैं।
'राधे' (Radhe) फिल्म को लेकर डायरेक्टर प्रभु देवा थोड़ा मुश्किल में आ गए हैं। दरअसल, सलमान खान कई बार कॉप का किरदार बड़े पर्दें पर निभा चुके हैं। जिसमें हर बार सलमान एक अलग लुक के साथ ही दिखाई दिए हैं। राधे फिल्म में प्रभुदेवा चाहते हैं कि सलमान खान इस फिल्म 'दबंग 3’ जैसे बिल्कुल ना लगे। जिसके लिए वो हर किसी से आइडिया मांग रहे हैं।
प्रभुदेवा और सलमान मिलकर राधे के एक अलग लुक पर काम कर रहे हैं। वैसे सलमान खान (Salman Khan) 'राधे' (Radhe) के लुक को लेकर अपना एक सजेशन दे चुके हैं। सलमान चाहते हैं कि 'राधे' फिल्म में वो सिविल ड्रेस वाले कॉप बनकर फिल्म में दिखाई दें। अब ये देखना काफी दिलचस्प होगा कि कैसे प्रभुदेवा सलमान खान को राधे में नया लुक देते हैं।
Published on:
19 Dec 2019 03:15 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
