28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सलमान खान के पुलिस बनने से परेशान हुए प्रभु देवा, ‘राधे’ फिल्म के लुक को लेकर हुए कंफ्यूज

20 दिसंबर को रिलीज़ होने जा रही है 'दबंग 3’ (Dabangg 3) दबंग 3 के बाद 'राधे' (Radhe) में पुलिस बनेगे सलमान खान 'राधे' के लुक को लेकर परेशान हुए डायरेक्टर प्रभु देवा (Prabhu Deva)

2 min read
Google source verification

image

Shweta Dhobhal

Dec 19, 2019

प्रभुदेवा हुए सलमान के कॉप लुक को लेकर परेशान

प्रभुदेवा हुए सलमान के कॉप लुक को लेकर परेशान

नई दिल्ली। सलमान खान (Salman Khan) की आने फिल्म 'दबंग 3’ (Dabangg 3) का इंतजार सभी को है। 'दबंग 3' में सलमान खान एक पुलिस अफसर का रोल निभा रह है। वहीं 'दबंग 3’ से पहली आई कई फिल्मों सलमान खान पुलिस का किरदार निभा चुके हैं। सलमान खान अपनी अगली फिल्म 'राधे' (Radhe) में भी एक पुलिस आनी की कॉप का ही किरदार निभाने जा रहे हैं। जिसे डारेक्ट भी प्रभुदेवा (Prabhu Deva) ही कर रहें हैं।

'राधे' (Radhe) फिल्म को लेकर डायरेक्टर प्रभु देवा थोड़ा मुश्किल में आ गए हैं। दरअसल, सलमान खान कई बार कॉप का किरदार बड़े पर्दें पर निभा चुके हैं। जिसमें हर बार सलमान एक अलग लुक के साथ ही दिखाई दिए हैं। राधे फिल्म में प्रभुदेवा चाहते हैं कि सलमान खान इस फिल्म 'दबंग 3’ जैसे बिल्कुल ना लगे। जिसके लिए वो हर किसी से आइडिया मांग रहे हैं।

ये भी पढ़ें: दूसरों के बैंक बैलेंस पर नज़र रखने वाले कपिल शर्मा की कमाई का अक्षय कुमार ने किया खुलासा, कहा- 100 एपिसोड से 100 करोड़ रुपये

प्रभुदेवा और सलमान मिलकर राधे के एक अलग लुक पर काम कर रहे हैं। वैसे सलमान खान (Salman Khan) 'राधे' (Radhe) के लुक को लेकर अपना एक सजेशन दे चुके हैं। सलमान चाहते हैं कि 'राधे' फिल्म में वो सिविल ड्रेस वाले कॉप बनकर फिल्म में दिखाई दें। अब ये देखना काफी दिलचस्प होगा कि कैसे प्रभुदेवा सलमान खान को राधे में नया लुक देते हैं।