
अक्षय कुमार ने खुलासा किया कपिल शर्मा की सैलरी का राज
नई दिल्ली। टीवी का सबसे पॉपुलर शो 'द कपिल शर्मा शो' (The Kapil Sharma Show) के 100 एपिसोड पूरे होने जा रहे हैं। वहीं इस बार शनिवार को शो में आपको खिलाड़ी कुमार अपनी पूरी टीम 'गुड न्यूज़' (Good Newwz) के साथ शो में पहुंचेंगे। इसी मौके पर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) शो को होस्ट करते हुए दिखाई देगें। होस्ट करते हुए अक्षय कुमार कपिल शर्मा की जमकर क्लॉस लेते हुए भी नज़र आएंगे। होस्ट करते हुए अक्षय कुमार कपिल शर्मा को कहते हैं कि इस शो ने 100 करोड़ मेरा मतलब है कि 100 एपिसोड पूरे कर लिए हैं। जिस पर कपिल शर्मा रिएक्शन देते हैं और हंसने लगते हैं।
आपको बता दें कि कपिल शर्मा ने शो के 100 एपिसोड पूरे होने पर 'गुड न्यूज़' (good newwz) की टीम को अपने शो पर बुलाया है। खास बात तो ये कि कपिल शर्मा के लिए ये साल गुड न्यूज़ (good newwz) से भरा हुआ रहा है। वहीं अक्षय कुमार की मूवी का नाम भी गुड न्यूज़ (good newwz) ही है। हाल ही में कपिल एक बेटी के पिता भी बने हैं। जिसके बाद उन्होंने शो में तुरंत वापसी की है।
इस शानिवार आपको अक्षय के साथ-साथ करीना कपूर खान (Kareen Kapoor Khan), कियारा आडवाणी(Kiara Advani), दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh), बादशाह (Badshah) और हार्डी संधु (Hardy Sandhu) भी दिखाई देंगे। इस बार में शो में आपको कॉमेडी का डबल तड़का देखने को मिलेगा। वहीं हंसी माज़ाक में अक्षय कुमार ने अर्चना पूरन सिंह (Archana Puran Singh) के साथ खूब मस्ती की। अक्षय ने अर्चना को कहा कि, किसी से काम छीनना हो तो कोई इनसे सीखे। आपको बता दें कि नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) की को अर्चना पूरन सिंह ने रिप्लेस किया है।
Published on:
18 Dec 2019 04:49 pm
बड़ी खबरें
View AllTV न्यूज
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
