
salman khan to launch actress nutan nephew pranutan in new movie
बॅालीवुड के दबंग स्टार सलमान खान आज देश के उन एक्टर्स में से एक हैं जिन्होंने हमेशा नए टैलेंट को इंडस्ट्री में आने का मौका दिया है। बी-टाउन को सलमान ने कई यंग स्टार्स दिए हैं। अब तक के रिकॅार्ड में वह सोनाक्षी सिन्हा, अर्जुन कपूर, डेजी शाह से न जाने कितने स्टार्स को लॅान्च कर चुके हैं। और अब इस लिस्ट में एक और नाम शामिल होने जा रहा है। बता दें जल्द ही सलमान खान बॅालीवुड इंडस्ट्री की दिग्गज अदाकारा नूतन की पोती प्रनूतन को बॉलीवुड में लॉन्च करने जा रहे हैं।
बता दें सलमान जल्द ही अपने दोस्त के बेटे जहीर इकबाल और प्रनूतन का बॅालीवुड में डेब्यू कराने जा रहे हैं। खबरों के मुताबिक जहीर और प्रनूतन, सलमान खान के प्रोडक्शन के बैनर तले बनी फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू करेंगे। इस फिल्म का निर्देशन नीतिन कक्कड़ करेंगे।
A post shared by Filmy Dangal (@filmydangal) on
हाल में एक इंटरव्यू के दौरान प्रनूतन ने कहा, 'मैं बॉलीवुड में काम करने का इंतजार नहीं कर सकती। मुझे लगता है कि मैं किसी भी और हर प्रोजेक्ट का हिस्सा हो सकती हूं। हालांकि फिल्म अच्छे बैनर और डायरेक्टर की होनी चाहिए।'
A post shared by Filmy Dangal (@filmydangal) on
बता दें जहीर इकबाल, इकबाल रतनासी के बेटे हैं और प्रनूतन, नूतन की पोती और मोहनीश बहल की बेटी हैं। सलमान और मोहनीश ने फिल्म 'हम आपके हैं कौन', 'मैंने प्यार किया', 'हम साथ-साथ हैं' में साथ काम किया हुआ है।
Published on:
28 Jul 2018 11:04 am
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
