18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इस दिग्गज अदाकारा की पोती को बॅालीवुड में लॅान्च करेंगे सलमान खान, नाम जान हैरान रह जाएंगे आप

जल्द ही सलमान खान बॅालीवुड इंडस्ट्री की दिग्गज अदाकारा की पोती को बॉलीवुड में लॉन्च करने जा रहे हैं।

2 min read
Google source verification

image

Riya Jain

Jul 28, 2018

salman khan to launch actress nutan nephew pranutan in new movie

salman khan to launch actress nutan nephew pranutan in new movie

बॅालीवुड के दबंग स्टार सलमान खान आज देश के उन एक्टर्स में से एक हैं जिन्होंने हमेशा नए टैलेंट को इंडस्ट्री में आने का मौका दिया है। बी-टाउन को सलमान ने कई यंग स्टार्स दिए हैं। अब तक के रिकॅार्ड में वह सोनाक्षी सिन्हा, अर्जुन कपूर, डेजी शाह से न जाने कितने स्टार्स को लॅान्च कर चुके हैं। और अब इस लिस्ट में एक और नाम शामिल होने जा रहा है। बता दें जल्द ही सलमान खान बॅालीवुड इंडस्ट्री की दिग्गज अदाकारा नूतन की पोती प्रनूतन को बॉलीवुड में लॉन्च करने जा रहे हैं।

साहेब बीवी और गैंगस्टर 3: संजय संग रोमांस करते वक्त घबरा गईं थी चित्रांगदा, फिर जो हुआ जान...

आजकल सैफ को KISS करने से भी कतराती हैं करीना, सामने आया चौंका देने वाला सच...

धड़ाधड़ बुक हो रहीं 'साहेब बीवी और गैंगस्टर 3' की टिकटें, संजय की फिल्म देखने के लिए जनता में भारी क्रेज

बता दें सलमान जल्द ही अपने दोस्त के बेटे जहीर इकबाल और प्रनूतन का बॅालीवुड में डेब्यू कराने जा रहे हैं। खबरों के मुताबिक जहीर और प्रनूतन, सलमान खान के प्रोडक्शन के बैनर तले बनी फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू करेंगे। इस फिल्म का निर्देशन नीतिन कक्कड़ करेंगे।

डब्बू अंकल के डांसिंग टैलेंट के बाद अब देखें उनका एक्टिंग टैलेंट, किया इस शॅार्ट फिल्म में काम

हाल में एक इंटरव्यू के दौरान प्रनूतन ने कहा, 'मैं बॉलीवुड में काम करने का इंतजार नहीं कर सकती। मुझे लगता है कि मैं किसी भी और हर प्रोजेक्ट का हिस्सा हो सकती हूं। हालांकि फिल्म अच्छे बैनर और डायरेक्टर की होनी चाहिए।'

धड़क हिट होने के बाद यूं बदले जाह्नवी के तेवर, 33 हजार की टीशर्ट और 1 लाख के जूते पहन दिखीं खूबसूरत लुक में...

#himeshreshammiya #salmankhan

A post shared by Filmy Dangal (@filmydangal) on

बता दें जहीर इकबाल, इकबाल रतनासी के बेटे हैं और प्रनूतन, नूतन की पोती और मोहनीश बहल की बेटी हैं। सलमान और मोहनीश ने फिल्म 'हम आपके हैं कौन', 'मैंने प्यार किया', 'हम साथ-साथ हैं' में साथ काम किया हुआ है।

सैफ के बाद अब इमरान हाशमी करने जा रहे वेबसीरीज में काम, शाहरुख और नैटफ्लिक्स करेंगे प्रोड्यूस