13 December 2025,

Saturday

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सलमान पूरा करने जा रहे बॅाडीगार्ड शेरा से अपना 20 साल पुराना वादा, फैंस को जल्द सुनाएंगे खुशखबरी

शेरा ने उनसे वादा किया है कि वह मरते दम तक उनके साथ रहेंगे। ऐसा ही एक वादा सलमान खान ने भी शेरा से कर रखा है।

2 min read
Google source verification

image

Riya Jain

Jul 05, 2018

salman khan

salman khan

बॅालीवुड सुपरस्टार सलमान खान यूं तो अपने परिवार के काफी क्लोज हैं लेकिन उनकी जिंदगी में कई लोग ऐसे भी है जिनकी वेल्यू उनके दिल में परिवार से भी कई ज्यादा है। उन्हीं में से एक हैं उनके बॉडीगार्ड शेरा। सलमान के साथ शेरा तब से हैं जब सलमान उनके कॅरियर की ऊंचाईयों पर थे। शेरा ने उनसे वादा किया है कि वह मरते दम तक उनके साथ रहेंगे। ऐसा ही एक वादा सलमान खान ने भी शेरा से कर रखा है।

आपको बता दें सलमान शेरा के बेटे को बॉलीवुड में लॉन्च करने वाले हैं। सलमान के लिए शेरा बेहद खास हैं। सलमान ने इस बात का वादा शेरा से उनके बेटे के जन्म के वक्त ही किया था। शेरा के बेटे टाइगर से जब सलमान पहली बार मिले थे तो कहा था, 'ये हीरो बनेगा। मैं बनाउंगा।'

वैसे ऐसा पहली बार नहीं है जब सलमान ने किसी यंग स्टार को बॅालीवुड में आने का मौका दिया। इससे पहले भी वह अपने बहनोई आयुष शर्मा, सूरज पंचोली, सोनाक्षी सिन्हा जैसे यंग स्टार्स को लॅान्च कर चुके हैं।

वैसे कहा जाता है कि शेरा ने सलमान की बात को उस समय गंभीरता से नहीं लिया था। लेकिन सलमान ने पहले ही इस बात का मन बना लिया था। वह कई बार शेरा से बेटे के डेब्यू को लेकर बातें कर चुके हैं। गौरतलब है कि सलमान के बॅाडीगार्ड बने अब शेरा को 20 साल हो चुके हैं। अपने इस बॉडीगार्ड को वह हर महीने 15 लाख रुपए सैलरी देते हैं। तो कुल मिलाकर शेरा साल में करीब 2 करोड़ रुपए के आस-पास कमाते हैं।

'लवरात्रि' का टीजर

सलमान खान के बहनोई आयुष शर्मा की फिल्म 'लवरात्रि' का टीजर जारी हो चुका है। यह फिल्म आयुष की डेब्यू मूवी है। सलमान ने खुद इस टीजर को अपने ट्विचर अकाउंट से शेयर किया। गौरतलब है कि फिल्म के निर्देशक नवोदित अभिराज मीनावाला हैं। इस फिल्म को सलमान खान फिल्म्स कंपनी बना रही है। फिल्म 'लवरात्रि' से एक्ट्रेस वरीना हुसैन भी बॅालीवुड डेब्यू करने वाली हैं। यह फिल्म 5 अक्टूबर को रिलीज होगी।