24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

यूट्यूब चैनल के लॉन्च की तैयारी में जुटेे सलमान खान, फैंस को देंगे खुशी का डबल डोज

अब सलमान के फैंस को और करीब जानने का मिलेगा मौका, भाईजान करने जा रहे हैं ये काम...............

3 min read
Google source verification

मुंबई

image

Bhup Singh

Apr 15, 2020

salman khan

salman khan,salman khan,salman khan

बॉलीवुड सितारे अक्सर ट्विटर, इंस्टाग्राम, टिकटॉक और फेसबुक जैसे सोशल मीडिया अकाउंट्स पर सक्रिय रहकर लगातार अपने फैंस से जुड़े रहते हैं। हालांकि पिछले कुछ सालों से कई बॉलिवुड स्टार्स ने विडियो शेयरिंग प्लेटफॉर्म यूट्यूब की ओर रुख किया है। अभिनेत्री आलिया भट्ट, जैकलीन फर्नांडिस और कार्तिक आर्यन के बाद अब सलमान खान ( Salman Khan ) अपना यूट्यूब चैनल लॉन्च करने जा रहे हैं। जिसे 'बीइंग सलमान खान' नाम दिया गया है।

करीब से जान पाएंगे फैंस
सलमान अक्सर सोशल मीडिया पर अपने काम व निजी जिंदगी की झलकियां व मजेदार वीडियो साझा करते हैं और उनके प्रशंसकों को इसकी और मांग रहती है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, अपने यूट्यूब चैनल पर सलमान अपने प्रशंसकों के लिए अपनी निजी जिंदगी के कुछ लम्हों को साझा करेंगे, जिससे उनके फैंस उन्हें और ज्यादा करीब से जान पाएंगे। हाल ही सलमान ने अपने इंस्टाग्राम पर वर्ष 1989 में आई ब्लॉकबस्टर फिल्म 'मैंने प्यार किया' के एक रोमांटिक दृश्य को रीक्रिएट किया, जिसे दर्शकों द्वारा खूब पसंद भी किया गया।

कार्तिक आर्यन
कार्तिक आर्यन अक्सर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर और इंस्टाग्राम पर काफी सक्रिय रहते हैं। पिछले साल उन्होंने अपना यूट्यूब चैनल लॉन्च किया और इसके जरिए उनकी रियल लाइफ झलक लोगों को देखने को मिल रही है। जब उन्होंने चैनल लॉन्च किया तो कहा था कि यहां मेरे प्रोफेशनल और पर्दे के पीछे की जिंदगी की झलक बिना कांट—छांट के देखने को मिलेगी। उनके यूट्यूब चैनल पर 310 हजार से ज्यादा लोग सब्सक्राइब कर चुके हैं। उनकी ट्विटर और इंस्टाग्राम पर भी अच्छी खासी फैन फॉलोइंग है।

जैकलीन फर्नांडिस
आलिया भट्ट की राह पर चलते हुए पिछले साल अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिस ने अपना यूट्यूब चैनल लॉन्च किया। पहले वीडियो में उन्होंने खुद के कैमरे से अपनी दुनिया दिखाई, इसमें उन्होंने फैमिली वीडियो से लेकर, मॉडलिंग डेज, बॉलीवुड ऑडिशन और स्टार बनने तक के सफर को दिखाया। ये पहली बार था जब एक्ट्रेस अपनी निजी जिंदगी को इस तरह से साझा कर रहीं थीं इसलिए उन्होंने अपने पहले वीडियो का नाम'द न्यू बिगनिंग' दिया था। उनके यूट्यूब चैनल को 486 हजार से अधिक लोग सब्सक्राइब कर चुके र्है।

आलिया भट्ट यूट्यूब चैनल
अभिनेत्री आलिया भट्ट ने पिछले साल मार्च में अपना यूट्यूब चैनल लॉन्च किया था। उनके चैनल का नाम 'aliabe' रखा गया है। लॉन्च के पहले दिन ही उनके चैनल को 87 हजार से ज्यादा लोगों ने सब्सक्राइब किया और 2 लाख से ज्यादा लोगों ने लाइक किया। उनके यूट्यूब पर 1.3 मिलियन से ज्यादा लोग सब्सक्राइब कर चुके हैं। चैनल के जरिए वे अपनी फिल्मों के बिहाइंड द सीन और सेट पर होने वाली चीजों के साथ ही अपनी निजी जिंदगी से जुड़ी अहम बातें भी शेयर करती रहती हैं।

इन सेलेब्स का भी यूट्यूब चैनल
आलिया, कार्तिक, जैकलीन के अलावा 'धक धक गर्ल' माधुरी दीक्षित, गोविंदा, प्रियंका चोपड़ा, वरुण धवन, अजय देवगन, दलकीर सलमान, काजल अग्रवाल और अर्जुन कपूर समेत कई अन्य सेलेब्स यूट्यूब चैनल के जरिए अपने फैंस को एंटरटेन करते रहते हैं।