scriptSalman Khan told what makes his excited | Salman Khan ने बताया कि उन्हें किससे होती है उन्हें एक्साइटमेंट | Patrika News

Salman Khan ने बताया कि उन्हें किससे होती है उन्हें एक्साइटमेंट

locationनई दिल्लीPublished: Nov 22, 2021 03:45:29 pm

Submitted by:

Sneha Patsariya

'द कपिल शर्मा शो' के लेटेस्ट एपिसोड में सलमान खान (Salman Khan) गेस्ट के रूप में आए थे। शो में सलमान ने बताया कि वह छुट्टियों में किस जगह जाना ज्यादा पसंद करते हैं।

salman
'द कपिल शर्मा शो' के 21 नवंबर के एपिसोड में सलमान खान (Salman Khan) 'अंतिम' फिल्म की स्टारकास्ट के साथ आए थे। सलमान खान, आयुष शर्मा (Aayush Sharma), महिमा मकाना (Mahima Makana), महेश मांजरेकर (Mahesh Manjrekar) के साथ 'कपिल शर्मा शो' में जमकर कॉमेडी का तड़का लगा। कॉमेडी शो में कपिल शर्मा (Kapil Sharma) ने सलमान खान से कहा कि जब आप आते हैं तो पूरी टीम एक्साइटेड होती हैं कि भाई आ रहे हैं। वैसे ही आपको क्या सबसे ज्यादा एक्साइट करता है। इस पर सलमान खान मजेदार जवाब देते हुए कहते हैं कि उन्हें सबसे ज्यादा वह खुद एक्साइट करते हैं। सलमान खान की यह बात सुनकर कपिल शर्मा वाह वाह कहने से नहीं चूकते।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.