30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Abhishek Malhan को फटकार लगाते ही ट्विटर पर ट्रेंड हुए सलमान खान, कोई बोला- बेस्ट होस्ट तो किसा ने कहा- बकवास

BB OTT 2: वीकेंड के वार में सलामन खान ने अभिषेक मल्हान को फटकार लगाई, इसके बाद वह खुद ट्रोल होने लगे।

3 min read
Google source verification
salman_khan_news.jpg

सलमान खान ने लगाई अभिषेक मल्हान की क्लास तो हुए ट्विटर पर ट्रोल

BB OTT 2: बिग बॉस ओटीटी 2 में वीकेंड का वार में इस हफ्ते अभिषेक मल्हान उर्फ फुकरा इंसान (Fukra Insaan) की सबसे ज्यादा चर्चा रही। सलमान खान ने आते ही उनकी क्लास लगा दी। अभिषेक ने कहा था कि उनकी वजह से उनके फॉलोवर्स शो को देख रहे हैं इसलिए यह इतना हिट हो गया है। इसी के चलते सलमान खान ने कहा कि 'अगर आप नहीं होते तो हमारा क्या होता? ये शो आप की वजह से ही तो चल रहा है। आगे सलमान ने तंज कसते हुए कहा, 'शो की वजह से उनकी नौकरी बच पाई है।' अब सलमान का यह वीडियो वायरल हो गया है। जिसके बाद ट्विटर पर लोग दो गुटों में बंट गए हैं। बता दें सलमान खान को अभिषेक मल्हान के फैंस ट्रोल कर रहे हैं। उन्हें सलमान का इस तरह से अभिषेक को डांटना पसंद नहीं आया। वहीं कुछ ने कहा कि उन्होंने अभिषेक को सबक सिखाकर ठीक किया। आगे देखिए ट्विटर पर यूजर्स ने किसे सपोर्ट किया।

देखें सोशल मीडिया यूजर्स रिएक्शन
Abhishek Malhan:
एक यूजर लिखते हैं, 'बिग बॉस ने कहा कि पूरी दुनिया आपकी मुरीद है। तब सलमान खान ने जवाब दिया, मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता, कई लोग मुझसे नफरत करते हैं, कई लोग मुझसे प्यार करते हैं, कोई फर्क नहीं पड़ता। फोकस काम है।'

एक यूजर ने कमेंट किया, 'सलमान खान इंडस्ट्री पर तब से राज कर रहे हैं जब इन यूट्यूबर्स का जन्म भी नहीं हुआ था। क्या आप सभी सोचते हैं कि यह सोशल प्लेटफॉर्म उनकी छवि को नुकसान पहुंचा सकता है? वह एक राजा था, एक राजा है और वह हमेशा एक राजा ही रहेगा।'

एक यूजर लिखते हैं, 'बेस्ट होस्ट बिग बॉस का देखा। राधे मोहन की स्टाइल से समझा रहे हैं भाई।'


शो में अभिषेक ने अपनी मां से एल्विश यादव (ELlvish Yadav) के बारे में कहा था कि वाइल्ड कार्ड को कभी विनर नहीं मान सकते। अभिषेक कहते हैं कि उन्होंने एल्विश से भी यही बात कही। जब सलमान एल्विश से पूछते हैं तो वह मना कर देते हैं कि नहीं ऐसी कोई बात नहीं हुई। इस वीडियो को एक यूजर ने शेयर करते हुए कहा, 'एक्सपोज हो गया। मुझे उम्मीद है कि एल्विश को अब सबकुछ साफ हो गया होगा।'

वहीं कुछ यूजर्स ने अभिषेक का भी सपोर्ट किया। एक ने लिखा, 'पूरा गेम समझ में आ रहा है बिग बॉस ओटीटी 2 बकवास है। फाइनल आते ही अभिषेक को सबकी नजरों में बुरा बना रहे हैं और पूजा भट्ट (Pooja Bhatt) को अच्छा। तभी सलमान ने कुछ नहीं बोला पूजा भट्ट को। खाली फुकरा इंसान को ही टारगेट क्यों किया? टीआरपी फुकरा इंसान से ही मिलेगी।'

Story Loader