2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘भाईजान’ को भारी पड़ी शहनाज गिल को ‘मूव ऑन’ देने की सलाह, ट्रोलिंग का शिकार हुए सलमान खान

Salman Khan Trolled: बॉलीवुड दबंग खान यानी की सलमान खान को शहनाज गिल को लाइफ में आगे ‘मूव ऑन’ देने की नसीहत भारी पड़ती नजर आ रही है। क्योंकि अब इसके लिए बुरी तरह ट्रोल हो रहे हैं 'भाईजान'।

3 min read
Google source verification
salman_khan_shehnaaz_gill.jpg

salman khan was brutally trolled by netizens sidnaaz

Move On Shehnaaz Gill: सलमान खान बॉलीवुड के एक ऐसे एक्टर हैं जो नए लोगों को अपनी फिल्मों में चांस तो देते है ही साथ ही कई लोगों की खुलकर मदद भी करते हैं। फिर चाहे वो मदद पर्सनल हो या प्रोफेशनल। भाईजान बड़े दिलवाले हैं। लेकिन कभी-कभी उनकी दरियादिली उन्हीं पर भारी पड़ जाती है। जिसकी वजह से उन्हें ट्रोलिंग का सामना करना पड़ता है। कुछ ऐसा ही हो हुआ बॉलीवुड माचो मैन सलमान खान के साथ। दरअसल, हाल ही में हुए एक इवेंट के दौरान सलमान खान ने सभी के सामने शहनाज गिल को जिंदगी में आगे मूव ऑन करने की नसीहत दी, जिसके बाद सिडनाज के फैंस उन पर भड़क गए है और सोशल मीडिया पर उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे हैं। सल्लू मियां अपने फ्रेंड्स, फैमिली और रिश्तेदारों के लिए बेहद इमोशनल हैं। यही वजह है कि वह किसी को भी सलाह देने में हिचकते नहीं है। लेकिन कभी-कभी किसी को सलाह देना उन्हीं के लिए भारी पड़ जाता है।

बॉलीवुड एक्टर सलमान खान कॉमेडी शो ‘द कपिल शर्मा शो’ (The Kapil Sharma Show) पर ‘किसी का भाई किसी की जान’ (Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan) की स्टार कास्ट के साथ पहुंचे, इस दौरान सलमान ने खुलकर शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) को नसीहत दी कि सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) के निधन के बाद अब उन्हें मूव ऑन कर लेना चाहिए। इसके अलावा उन्होंने सिडनाज फैंस को भी खूब खरी-खोटी सुनाई थी। अब सोशल मीडिया पर सल्लू को जमकर ट्रोल किया जा रहा है।

शहनाज गिल (Shehnaaz Gill Move On) और सिद्धार्थ शुक्ला (sidharth shukla death reason) एक-दूसरे के साथ रिलेशनशिप में थे, जिन्हें प्यार से सिडनाज कहा जाता है। 2 सितंबर 2021 को सिद्धार्थ के हार्ट अटैक से निधन (Sidharth Shukla Death) के बाद भी शहनाज को फैंस सिडनाज (Sidnaaz) कहते हैं। हाल ही में, सलमान खान के ऊपर सिडनाज के फैंस का गुस्सा फूटा। क्योंकि उन्होंने शहनाज गिल को मूव ऑन करने की सलाह दी थी। सोशल मीडिया पर हर जगह सिडनाज-सिडनाज हो रहा।

सलमान ने कहा था कि 'अब वह (सिद्धार्थ) इस दुनिया में नही रहा, जहां भी वह है, वो भी यही चाहेगा कि इसकी (शहनाज) जिंदगी में कोई आए, शादी हो जाए, बच्चे हो जाए. सोशल मीडिया पर कुछ लोग हैं सिडनाज-सिडनाज (Sidnaaz), क्या जिंदगी भर ये कुंवारी रहेगी क्या? ये जितने लोग भी सिडनाज करते हैं, अगर उनमें से किसी को इसने चुन लिया तो वह कहेंगे कि हां ठीक है। बकवास बातें हैं ये, किसी की नहीं सुनना। अपनी दिल की सुनो। जिंदगी में मूव ऑन करो।

यह भी पढ़ें: लगातार मिल रही धमकियों के बीच कोलकाता में परफॉर्म करेंगे सलमान खान

इसके अलावा इससे पहले सल्लू ने फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' (salman khan kisi ka bhai kisi ki jaan) के ट्रेलर लॉन्च पर भी सलमान ने सिडनाज को (move on) करने की सलाह दी थी। इसी बात को लेकर अब सोशल मीडिया पर सलमान को खूब खरी-खोटी सुनाया जा रहा है। एक यूजर ने उनके इस स्टेटमेंट का मजाक उड़ाते हुए कहा, 'एस के ने डायलॉग बोल दिया। बहुत अच्छा, क्या डायलॉग पढ़े हो, मुझे बीबी के वीकेंड का वार की याद आ गई। सिडनाज का ऑफिशियली नेशनल टीवी पर काट दिया। सिंपैथी और श्रद्धांजलि का अंत? ऐसा मत सोचो।'

यह भी पढ़ें: सलमान खान की फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' की एडवांस बुकिंग शुरू



शहनाज गिल के फैंस सोशल मीडिया पर उनके रिएक्शन का वीडियो शेयर कर रहे हैं। जिसमें वह चुपचाप सलमान की बात सुन रही हैं। एक फैन ने कहा कि सिडनाज था, है और हमेशा रहेगा। तो वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, 'कभी हमने भी सोचा था सिडनाज कपिल शर्मा के शो में आएंगे, लेकिन इस तरह नहीं सोचा था। सलमान खान ने सिद्धार्थ के निधन का नेशनल टीवी पर मजाक ही बना दिया'। इस तरह लोग सलमान पर अपना गुस्सा निकाल रहे हैं और भाईजान (Bhaijaan) को फालतू में किसी को ज्ञान न देने के लिए सलाह दे रहे हैं।

यह भी पढ़ें: 'KKBKKJ' का बीटीएस वीडियो हुआ वायरल, सलमान खान का जबरदस्त एक्शन शूटिंग सीक्वेंस