ज्ञातव्य है कि 18 नवंबर का दिन सलमान के लिए खास इसलिए है, क्योंकि उसी दिन उनके पिता सलीम खान और मां सलमा खान की शादी हुई थी। उनकी बहन अर्पिता ने भी पिछले साल उसी दिन आयुष शर्मा से शादी की थी, और दबंग खान भी इसीलिए उसी दिन अपना घर बसाना चाहते हैं। अंक ज्योतिष के अनुूसार भी यह तारीख सलमान के लिए शुभ बताई जा रही है,क्योंकि सलमान का जन्मांक (जन्मतारीख 27 दिसम्बर) 9 है और 18 नवम्बर का जन्मांक भी 9 होता है। बताया जाता है कि सलमान के लिए 3,6 और 9 अंक लकी हैं। जहां तक यूलिया वंतूर के जन्मांक की बात है, तो उनका जन्म 24 जुलाई को हुआ, इस लिहाजा से उनका जन्मांक 6 होता है, जो सलमान के लकी नम्बरों में से एक है।