
salman-khan-will-help-saroj-khan
मशहूर कोरियोग्राफर सरोज खान को बॉलीवुड इंडस्ट्री में काफी समय से काम नहीं मिल रहा हैं। उन्होंने 90 के दशक में माधुरी दीक्षित, श्रीदेवी और सुष्मिता सेन जैसी दिग्गज एक्ट्रेसेस को डांस स्टेप्स सिखाए हैं। वह बॉलीवुड में एक जाना पहचाना नाम हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार उनकी मदद के लिए अब सलमान खान आगे आए हैं।
चर्चा है कि कन्फर्म कर दिया है कि वह सरोज खान को अपनी फिल्म में काम देने जा रहे हैं। हाल में सरोज खान ने एक इंटरव्यू में कहा, 'जब मैं सलमान खान से मिली तो उन्होंने मुझसे पूछा आप आजकल क्या रही हैं? तो इस पर उन्होंने कहा कि मेरे पास इन दिनों कोई काम नहीं है। इस पर सलमान ने कहा कि अब आप मेरे साथ काम करेंगी।'
सरोज खान ने आगे कहा, 'मैं जानती हूं कि सलमान जो कहते हैं वह करते हैं। इसलिए वह अपना वादा पूरा करेंगे।' अब खबर है कि सलमान की 'दबंग 3' में काम कर सकती हैं। गौरतलब है कि सलमान खान और सरोज खान कई बार साथ काम कर चुके हैं। यह जोड़ी 'बीवी हो तो ऐसी', 'बीवी नंबर 1', 'अंदाज अपना अपना' सहित कई और फिल्मों में नजर आ चुकी है।
Updated on:
31 Mar 2019 04:02 pm
Published on:
31 Mar 2019 11:12 am
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
