मुंबई। बॉलीवुड के 'सुल्तान' सलमान खान 1998 में रिलीज हुई फिल्म 'बंधन' में रील लाइफ में बोले गए डायलॉग 'जो जीजाजी बोलेंगे वो मैं करुंगा' को रियल लाइफ में भी दोहराने जा रहे हैँं। बता दें कि अब सलामन खान ने अपने बहनोई आयुष शर्मा के करियर को संवारने का निर्णय लिया है।