
Lawrence Bishnoi- Salman Khan
Lawrence Bishnoi: बाबा सिद्दीकी की ‘मर्डर कांड’ के बाद सोशल मीडिया पर बॉलीवुड स्टार सलमान खान का एक वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें दिग्गज अभिनेता नसीहत देते दिखाई दे रहे हैं। वायरल हो रहे वीडियो में सलमान ने कहा, ‘‘मान लिया बड़े ताकतवर हो आप, बड़े बहादुर हो आप, इतने बहादुर और ताकतवर हो आप, क्या अपने परिवार वालों को कांधा दोगे, उनकी अर्थी उठावो गे, इतना जिगर है आपके पास, क्यों आप यमराज और मौत बनना चाहते हो, क्यों अपने परिवार के लोगों का राम नाम सत्य है करना चाहते हो।’’
ऐसे में वीडियो को देख कई लोगों का कहना है कि ये सलमान खान (Salman Khan) का हालिया वीडियो है, जिसके जरिए उन्होंने देश के सबसे बड़े गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को धमकी दी है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सलमान खान का यह वीडियो 16 अप्रैल, 2020 का है। दरअसल उस वक्त एक्टर सलमान खान लोगों को ‘कोविड लॉकडाउन’ के नियमों का पालन करने की नसीहत दे रहे थे। तब एक्टर ने लोगों से अपील की थी कि जितना संभव हो, अपने घरों में रहने, बाहर निकलने से पहले हमेशा मास्क लगाने और सरकार द्वारा जारी कोविड संबंधी हिदायतो का पालन करें।
बता दें यह वीडियो सलमान के उसी संदेश का है। जो कुल 8 मिनट 24 सेकंड का है।
.
बीते दिनों एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली। जिसके बाद गुजरात के जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई चर्चा के मुख्य केंद्र में आ गया। ये वहीं गैंगस्टर है जिसने जिसने सलमान खान को जान से मारने की धमको दी थी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, लॉरेंस पिछले 6 साल से सलमान खान को धमकी दे रहा है।
गौरतलब है, बाबा सिद्दीकी एक्टर सलमान खान के करीबी दोस्त में से एक थे।
Published on:
17 Oct 2024 09:15 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
