9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सिकंदर के लव ट्रैक ‘हम आपके बिना’ में दिखा सलमान खान का प्यार भरा अंदाज, रश्मिका भी हैं साथ

Sikandar Song Hum Aapke Bina: सलमान खान और रश्मिका मंदाना की आने वाली फिल्म सिकंदर का नया गया रिलीज हो गया है। इस गाने का नाम है हम आपके बिना।

less than 1 minute read
Google source verification
salman-rashmika-hum-aapke-bina-song-sikandar-release

hum aapke bina

Sikandar Song Hum Aapke Bina: बॉलीवुड स्टार सलमान खान और रश्मिका मंदाना की जोड़ी को पहली बार साथ में देखने का मौका मिल रहा है फिल्म ‘सिकंदर’ में। अब इस फिल्म का नया रोमांटिक गाना ‘हम आपके बिना’ रिलीज हो चुका है।

इस गाने ने दर्शकों को प्यार की उस दुनिया में ले जाया है, जहां एक्शन और इमोशन्स का परफेक्ट बैलेंस दिखाई देता है।

यह भी पढ़ें: Kartik Aaryan ने श्रीलीला संग शेयर की रोमांटिक तस्वीर, लिखा- ‘तू मेरी जिंदगी है’, लोग बोले- परफेक्ट जोड़ी

सलमान-रश्मिका की केमिस्ट्री ने लूटा दिल

इस गाने में सलमान और रश्मिका की नई-नवेली केमिस्ट्री दिल को छू जाती है। सलमान का चार्म, रश्मिका की मासूमियत और अदाएं फैंस को घायल करने को काफी हैं। दोनों की केमिस्ट्री इसे परफेक्ट कपल गोल्स वाला गाना बना रही हैं।

इस गाने को अरिजीत सिंह ने गाया है। प्रीतम का म्यूजिक और समीर के बोल गीत को और भी सुंदर बनाते हैं। इन तीनों की जुगलबंदी ने ‘हम आपके बिना’ को बना दिया है इस साल का सबसे प्यारा रोमांटिक गाना। ये गाना न सिर्फ फिल्म की लव स्टोरी को बयां करता है, बल्कि दर्शकों के दिलों में भी गहराई से उतरता है।

सिकंदर रिलीज डेट 

'सिकंदर नाचे', 'बम बम भोले', 'ज़ोहरा जबीं' के बाद ये गाना मूवी के संगीत पक्ष को मजबूत करता है। ये फिल्म इस ईद, 30 मार्च 2025 को रिलीज हो रही है। सिकंदर को डायरेक्ट किया है ए.आर. मुरुगदॉस ने और प्रोड्यूस किया है साजिद नाडियाडवाला ने।