
,,
नई दिल्ली। बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान(Salman Khan)जितनी अपनी फिल्म 'दबंग 3' को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। उससे कही ज्यादा उनके फैंस जन्मदिन को लेकर बहुत एक्साइटेड हैं वैसे दिसंबर में सलमान खान के लिए एक नही बल्कि तीन खुशियां मिलने वाली हैं। दिसंबर में एक तरफ जहां दबंग 3 रिलीज हो रही है तो वहीं सलमान (Salman Khan)का जन्मदिन भी दिसंबर में ही आता है। इसके साथ ही ऐसी उम्मीद भी लगाई जा रही है कि सलमान की बहन अर्पिता दिसंबर में ही दोबारा मां बन सकती हैं।
दरअसल 27 दिसबंर को सलमान (Salman Khan)अपना 54 वां जन्मदिन मनाएंगे। और हर बार की तरह इस बार भी उनके फैंस जन्मदिन के पहले से ही उनके बर्थडे की तैयारी शुरू कर रहे हैं। एक तरफ जहां सलमान सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगते हैं तो वहीं दूसरी ओर उनके बर्थडे प्लान्स सामने आने लगते हैं। लेकिन इस बार सलमान ने खुद ही अपना बर्थडे प्लान रिवील कर दिया है।
दबंग 3 के प्रमोशन के दौरान सलमान खान (Salman Khan) ने बर्थडे प्लान को लेकर एक इंटरव्यू में कहा, 'मेरे बर्थडे के लिए कोई प्लान नहीं है। क्योकि मेरी बहन अर्पिता प्रग्नेंट है, तो मैं अपना पूरा टाइम उसी के साथ स्पेंड करूंगा।' बता दें कि सलमान खान की बहन अर्पिता की आयुष शर्मा से शादी हुई थी, दोनों का एक बेटा आहिल है।
वैसे कुछ वक्त पहले ऐसी भी खबरें सामने आईं थीं कि अर्पिता सलमान को स्पेशल बर्थडे गिफ्ट देने वाली हैं। कहा जा रहा है कि अर्पिता और आयुष शर्मा ने सी-सेक्शन डिलिवरी के लिए 27 दिसंबर का दिन चुना है। हालांकि इस पर किसी भी तरह की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन अगर ये सच है तो सलमान का जन्मदिन वाकाई काफी खास हो जाएगा।
Updated on:
18 Dec 2019 02:59 pm
Published on:
18 Dec 2019 02:58 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
