scriptSalman's brother Sohail had got married after running away from home | सलमान के भाई सोहेल ने घर से भागकर रचाई थी शादी, इस एक्ट्रेस के कारण टूटते टूटते बता रिश्ता | Patrika News

सलमान के भाई सोहेल ने घर से भागकर रचाई थी शादी, इस एक्ट्रेस के कारण टूटते टूटते बता रिश्ता

locationनई दिल्लीPublished: Dec 20, 2021 11:41:24 pm

Submitted by:

Sneha Patsariya

सोहेल खान ने बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत बतौर डायरेक्टर साल 1997 में फिल्म औजार से की थी. इस फिल्म में उनके बड़े भाई सलमान खान और संजय कपूर मुख्य भूमिका में थे लेकिन क्या आप जानते हैं कि सोहेल की शादी कैसे हुई थी।

-sohailkhan-seemakhan
बॉलीवुड एक्टर सोहेल खान का आज अपना 51वां जन्मदिन मना रहे हैं। सोहेल का जन्म 20 दिसंबर, 1970 को हुआ था। इस खास दिन पर आइए जानते हैं सोहेल खान के बारे में कुछ सुनी-अनसुनी बातें। सोहेल मशहूर सलीम खान के बेटे और सलमान खान के छोटे भाई हैं। वह एक लोकप्रिय अभिनेता, निर्देशक और निर्माता हैं। उन का अपना बैनर - सोहेल खान प्रोडक्शंस है। कहा जाता है सोहेल को उनके भाई सलमान खान ने निर्माता-निर्देशक बनने की सलाह दी थी और यही बनने के बाद सोहेल मशहूर हुए। आप सभी को बता दें कि बतौर निर्देशक उनकी पहली सफल फिल्म प्यार किया तो डरना क्या थी।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.