
बॉलीवुड एक्टर सलमान खान ( Salman Khan ) अपने बॉडीगार्ड ( Bodyguard ) और बाउंसर ( Bouncers ) के कारण भी अपनी अलग पहचान रखते हैं। हाल ही में सलमान के पूर्व बॉडीगार्ड रह चुके एक युवक का सड़क पर उत्पात मचाते हुए वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में युवक गाड़ियों में तोड़फोड़ और राहगीरों से मारपीट करता नजर आ रहा है।
मुरादाबाद में गुरुवार को अचानक एक युवक ने अचानक मानसिक संतुलन खो दिया। उसने सड़क पर आने के बाद कई लोगों से मारपीट की और सड़क पर जमकर हंगामा किया। उसने सड़क पर चल रही महिलाओं के साथ बदसलूकी की बच्चों को पीटा, यहां तक की बुजुर्ग व्यक्तियों को भी नहीं छोड़ा।
इस दौरान लोगों ने पुलिस को जानकारी दी। पुलिस भी युवक को एक बार में काबू नहीं कर सकी। पुलिस ने युवक को एक जाल से काबू करना चाहा लेकिन युवक इतना अनकंट्रोलड था कि उसने जाल ही फाड़ दिया।
वहीं दूसरी बार करीब 10-11 लोगों ने पुलिस के साथ युवक को पकड़ा। इसके बाद रस्सी से बांध कर युवक को बमुश्किल काबू किया और अस्पताल में भर्ती करवाया। जानकारी मिली है कि युवक मुरादाबाद के थाना मुगलपुरा क्षेत्र के मुहल्ला पीरगैब का रहने वाला है। युवक का नाम अनस कुरैशी है। जो सलमान खान की बाउंसर टीम का हिस्सा बताया जा रहा है।
Published on:
27 Sept 2019 01:24 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
