
salman khan
मुंबई। देश में पिछले कुछ दिनों से कथित रूप से बढ़ती असहिष्णुता और
शाहरूख खान के बयान पर मचे विरोध पर अब सलमान खान ने अपनी चुप्पी तोड़ी है। "प्रेम
रतन धन पायो" की प्रेस कॉन्फ्रेंस में सलमान ने अपनी फिल्म के साथ इन सभी मुद्दों
पर चर्चा की।
सलमान ने दिया जवाब
सलमान से जब देश में फैले मुद्दे पर
पूछा गया तो उन्होंने कहा कि "मेरी मां सुशीला चरक है और पिता सलीम खान। मैं सलमान
खान हूं और ये सोनम कपूर हैं। हम सब यहां एक साथ बैठे हैं। कोई फर्क पड़ता है
क्या?"
सलमान ने किया शाहरूख का बचाव
हाल ही में शाहरूख ने अपने 50वें
जन्मदिन पर देश में कथित रूप से बढ़ रही असहिष्णुता को लेकर बयान दिया था। जिस पर
उन्हें तीखी प्रतिक्रिया मिली। शाहरूख के बयान पर चल रहे विरोध पर सलमान ने कहा कि
"शाहरूख कुछ बोल कर चले जाते हैं और मुझे आगे जाना पड़ता है। उनका सपोर्ट करना
पड़ता है।"
मीडिया पर साधा सलमान ने निशाना
इस कॉन्फ्रेंस में सलमान से
उनकी फिल्म के बारे में कम और देश में फैले हालातों के बारे में ज्यादा सवाल किए
गए। शाहरूख और असहिष्णुता से जुडे संवाददाताओ के सवालों को बार-बार टालने की कोशिश
करने के बाद भी एक जर्नलिस्ट देश में कथित तौर पर बढ़ रहे असहिष्णुता
पर सलमान से राय मांगी। इस पर सलमान ने उल्टा सवाल कर डाला कि आप प्रेस से हैं। आप
बताओ क्या इन्टॉलरेंस (असहिष्णुता) बढ़ रहा है? इस पर जर्नलिस्ट ने कहा कि मुझे
नहीं लगता, ऎसा केवल माहौल बनाया जा रहा है। इस पर सलमान ने कहा कि जब आपको ऎसा
लगता है कि ऎसा माहौल बनाया जा रहा है तो आप उसे और बढ़ावा क्यों दे रहे हैं?
उन्होंने वहां ऎसा किया, आप यहां ऎसा माहौल बना रहे हैं।
सोनम ने भी रखी
अपनी राय
बीजेपी एमपी आदित्यनाथ ने कहा कि शाहरूख और आतंकी हाफिज सईद की भाषा
में कोई फर्क नहीं है। इस पर सोनम ने कहा कि कोई भी ऎसी बात जो बिना सबूत के कही
जाए, कबूल करने के लायक नहीं है। धर्म और जाति के नाम पर लोग जैसे दूसरों को निशाना
बना रहे है वह सही नहीं है।
आपको बता दें कि सलमान और सोनम अपनी आने वाली फिल्म
"प्रेम रतन धन पायो" के प्रचार के लिए दिल्ली पहुंचे थे। इससे पहले मुंबई में सलमान
के पिता सलीम खान ने कहा था कि पूरी दुनिया में अल्पसंख्यकों के लिए भारत से बेहतर
कोई जगह नहीं है।
Published on:
05 Nov 2015 11:26 am
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
