
Samantha Akkineni
नई दिल्ली: साउथ इंडस्ट्री की सुपरस्टार सामांथा अक्कीनेनी (Samantha Akkineni) फैंस के दिलों में राज करती हैं। सामांथा की करोड़ों में फैन फोलोइंग है। यही कारण है कि लोग उनकी फिल्मों का बेसब्री से इंतजार करते हैं। कुछ वक्त से सामांथा टॉलीवुड फिल्मों में तो एक्टिव हैं, लेकिन साउथ फिल्मों में काम किए हुए उन्हें काफी वक्त हो गया है। लेकिन अब सामांथा तमिल फिल्मों में वापसी की प्लानिंग कर रही हैं। एक्ट्रेस तमिल फिल्मों के लिए अलग-अलग डायरेक्टर्स से स्क्रिप्ट सुन रही हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, हाल ही में सामांथा ने डायेक्टर गोथम की स्क्रिप्ट पढ़ी है और वह उससे खासा इंम्प्रेस्ड हैं।
View this post on InstagramA post shared by Samantha Akkineni (@samantharuthprabhuoffl) on
खबरों के मुताबिक, उन्होंने स्क्रिप्ट को ओके कर दिया है। ऐसे में वह अपनी तमिल फिल्म Kaathu Vaakula Rendu Kaadhal की शूटिंग खत्म करने के बाद इस फिल्म के लिए काम शुरु कर देंगी। कहा जा रहा है कि इस फिल्म सामांथा के साथ अभिनेत्री नयनतारा भी होंगी। इस फिल्म को लेकर जल्द ही ज्यादा जानकारियां सामने आएंगी। मेकर्स इस फिल्म की शूटिंग इस साल अक्टूबर में शुरू कर सकते हैं। हालांकि अभी तक इस फिल्म को लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है।
आपको बता दें कि फिल्मों के अलावा सामांथा अक्कीनेनी सोशल मीडिया (Social Media) पर काफी एक्टिव रहती हैं। सामांथा इंस्टाग्राम पर अक्सर अपनी तस्वीरें शेयर करती रहती हैं। हाल ही में उन्होंने एक तस्वीर पोस्ट की थी, जिसमें वह बहुत सारे गाजर के साथ नजर आ रही हैं। इन गाजर को सामांथा ने अपने घर के गार्डन में उगाया था। इस तस्वीर को शेयर करते हुए सामांथा ने कैप्शन में लिखा, "इस हफ्ते का मेन्यू, गाजर का रस, गाजर पचड़ी, गाजर का हलवा, भूनी हुई गाजर, गाजर की पकौड़ी, गाजर की इडली और गाजर का समोसा।" उनकी यह तस्वीर काफी वायरल हुई थी।
View this post on InstagramA post shared by Samantha Akkineni (@samantharuthprabhuoffl) on
Published on:
29 Aug 2020 09:04 am
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
