scriptSamantha की फेक फोटो वायरल, ये एक्ट्रेसेस भी फंस चुकी हैं Deepfake के शिकंजे में | Samantha Ruth Prabhu deepfake Photo Controversy list of bollywood actress fake photos | Patrika News
बॉलीवुड

Samantha की फेक फोटो वायरल, ये एक्ट्रेसेस भी फंस चुकी हैं Deepfake के शिकंजे में

Deepfake in Bollywood: डीपफेक का साया बॉलीवुड से लेकर टॉलीवुड तक दिखाई दे रहा है। अब इसका शिकार सामंथा रुथ प्रभु (Samantha Fake Photo) हो गई हैं। इससे पहले भी कई एक्ट्रेसेस की डीपफेक फोटो और वीडियो वायरल हो चुकी है।

मुंबईMay 06, 2024 / 03:42 pm

Gausiya Bano

bollywood samantha deepfake photo

ये एक्ट्रेसेस हो चुकी हैं डीपफेक का शिकार

Deepfake Video: सोशल मीडिया पर बॉलीवुड एक्ट्रेसेस की कई तस्वीरें और वीडियोज वायरल हो चुकी हैं, जो डीपफेक हैं। आइए आपको ऐसी 5 एक्ट्रेसेस की लिस्ट बताते हैं, जो डीपफेक का शिकार हो चुकी हैं।

सामंथा रुथ प्रभु (Samantha Prabhu Deepfake Photo)

साउथ एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु की एक फेक और अश्लील तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। उसमें एक्ट्रेस बाथटब में न्यूड बैठी दिख रही हैं। हालांकि, फोटो वायरल होने के बाद फैंस ने कानूनी कार्रवाई की और साइबर अपराध विभाग में इसकी शिकायत दर्ज की। शिकायत दर्ज होने के बाद समांथा की फेक फोटो शेयर करने वाले 30 से ज्यादा एक्स (ट्विटर) अकाउंट की पहचान की गई।

यह भी पढ़ें

ब्रेकअप के बाद Ananya Pandey ने थामा इस बॉलीवुड स्टार का हाथ, फोटो वायरल


कैटरीना कैफ (Katrina Kaif)

बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ भी डीपफेक के शिंकजे में फंस चुकी हैं। फिल्म ‘टाइगर 3’ में कैटरीना कैफ ने टॉवेल फाइट की थी, लेकिन किसी ने उनकी इस फोटो को मोर्फ्ड कर दिया था। इसके बाद सोशल मीडिया पर कैटरीना की ये डीपफेक फोटो (Katrina Kaif Deepfake Photo) जमकर वायरल हुई थी।

आलिया भट्ट (Alia Bhatt)

इस लिस्ट में आलिया भट्ट भी शामिल हैं। आलिया भट्ट का डीपफेक वीडियो (Alia Bhatt Deepfake Video) वायरल हो चुका है, जिसमें एक्ट्रेस अश्लील इशारे करती हुई दिख रही थीं। हालांकि, एक्ट्रेस का यह वीडियो एडिट करके बनाया गया था।

यह भी पढ़ें

Alia Bhatt डिंपल दिखाने के लिए ऐसे बनाती हैं मुंह, देखें फोटो


रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandana )

रश्मिका मंदाना का भी डीपफेक (Rashmika Mandana Deepfake Video) वीडियो वायरल हो चुका है। उस वीडियो में रश्मिका छोटी और रिवीलिंग ड्रेस पहने हुए लिफ्ट में एंट्री ले रही थी। हालांकि, उनका यह वीडियो फेक था। असल में ये वीडियो ब्रिटिश सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर जारा पटेल का था, जिसमें रश्मिका का चेहरा एडिट कर दिया गया था।

नोरा फतेही (Nora Fatehi)

बॉलीवुड एक्ट्रेस नोरा फतेही भी डीपफेक (Nora Fatehi Deepfake Video) के शिकंजे में फंस चुकी हैं। उनका एक वीडियो जो कि ऑनलाइन शॉपिंग ब्रांड से जुड़ा था, उसे मोर्फ्ड किया गया था। उस वक्त एक्ट्रेस ने गुस्सा जाहिर करते हुए इस वीडियो की सच्चाई भी बताई थी।

Hindi News/ Entertainment / Bollywood / Samantha की फेक फोटो वायरल, ये एक्ट्रेसेस भी फंस चुकी हैं Deepfake के शिकंजे में

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो