
Celebrities With Chronic Illness
Year Ender 2022 साउथ इंडस्ट्री से लेकर बॉलीवुड और हॉलीवुड के ऐसे कई बड़े सितारे हैं, जिन्होंने इसी साल 2022 में अपने फैंस को चौंकाते हुए अपनी रेयर बीमारी का खुलासा किया। हालांकि, कुछ स्टार्स अपनी इन बीमारियों से जूझ रहे हैं, तो कुछ अपनी बीमारियों से उभर चुके हैं। ये साल खत्म होने वाला है। ऐसे में आज हम आपको उन तमाम सितारों के बारे में बताने जा रहे है, जो इन बीमारियों से जंग लड़ रहे हैं। हालांकि, उनके खुलासे ने उनके फैंस को जरूर चौंका दिया था।
सामंथा रुथ प्रभु (Samantha Ruth Prabhu)
साउथ एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु ने अपनी फिल्म 'यशोदा' की रिलीज के समय अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अस्पताल से अपनी एक फोटो शेयर की थी और साथ में एक लंब पोस्ट भी लिखकर, जिसमें एक्ट्रेस ने बताया था कि 'वो मायोसाइटिस (Myositis) नाम की बीमारी से जंग लड़ रही हैं'।
महिमा चौधरी (Mahima Chaudhary)
बॉलीवुड एक्ट्रेस महिमा चौधरी भी इस समय ब्रेस्ट कैंसर (Breast Cancer) जैसी गंभीर बीनारी से अपनी जिदंगी की जंग लड़ रही हैं। उनकी इस बीमारी का पता उनके फैंस को इसी साल जून पता चला था, जिसकी खबर एक्टर अनुपम खेर ने इंस्टाग्राम पर एक इमोशनल वीडिया शेयर कर दी थी।
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 16 Promo: अंकित और 25 लाख में प्रियंका ने किसको चुना? स्टैन ने तोड़ा टीना का दिल
यामी गौतम (Yami Gautam)
बॉलीवुड एक्ट्रेस यामी गौतम का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है, वो भी इस समय 'केराटोसिस पिलारिस' (Keratosis Pilaris) नाम की एक बीमारी से जूझ रही हैं, जो स्किन से संबंधित होती है।
सेलेना गोमेज (Selena Gomez)
अमेरिकी सिंगर सेलेना गोमेज ने भी खुलासा करते हुए बताया था कि 'उन्हें लगता है कि वो कभी मां नहीं बन पाएंगी'। साथ ही सिंगर ने बताया था कि ''बाइपोलर डिसऑर्डर' (Bipolar Disorder) से जुझ रही हैं, जिसकी दवा के कारण बच्चे को जन्म देना उनके लिए खतरनाक हो सकता है'।
फातिमा सना शेख (Fatima Sana Shaikh)
बॉलीवुड एक्ट्रेस फातिमा सना शेख ने भी इसी साल खुलासा किया था कि वो एक गंभीर बीमारी से जूझ रही हैं, जो 'मिर्गी के दौरे' पड़ना है। साथ ही एक्ट्रेस ने अपनी बीमारी के बारे में बताते हुए जुड़े कई मिथ को लेकर भी खुलाकर बात की।
वरुण धवन (Varun Dhawan)
अपनी फिल्म 'जुग जुग जियो' की शूटिंग के दौरान वरुख धवन को काफी मेहनत करनी पड़ी, जिसकी वजह से उन्हें 'वेस्टिबुलर हाइपोफंक्शन' (Vestibular Hypofunction) नाम की बीमारी हो गई। इस बीमारी ने उन्हें मानसिक रूप से काफी तनाव में डाल दिया था।
छवि मित्तल (Chhavi Mittal)
फेमस टीवी एक्ट्रेस छवि मित्तल ने भी इसी साल सोशल मीडिया के जरिए बताया था कि वो ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रही हैं। हालांकि, उन्होंने पहले ब्रेस्ट कैंसर सर्जरी करवाई और फिर रेडियोथैरेपी सेशन भी लिया। अब वे एक दम ठीक हैं।
यह भी पढ़ें: चमचमाते लुक में Hina Khan ने बिखेरा खूबसूरती का ऐसा जलवा कि आप भी हो जाएगे कायल
Published on:
21 Dec 2022 04:53 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
