30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

2 महीने की बेटी के साथ मिलकर इस एक्ट्रेस ने किया कुछ ऐसा,जानकर नहीं होगा यकीन

समीरा रेड्डी हाल ही में दोबारा मां बनी हैं समीरा ने दूसरी बार बेटी को जन्म दिया है

2 min read
Google source verification

image

Vivhav Shukla

Sep 30, 2019

sameera_reddy_climbed_tallest_peak_in_karnataka_with_her_daughter_nyra.jpg

नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्ट्रेस समीरा रेड्डी खूबसूरत होने के साथ ही काफी फिट भी हैं, जिसके पीछे फिटनेस को लेकर उनकी कड़ी मेहनत है। यह ऐक्ट्रेस अपनी फिटनेस को लेकर नए गोल्स भी सेट करती रहती है और हर बार अपनी बॉडी को नया चैलेंज देती है। अब इस अदाकारा ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वे अपनी दो महीने की बच्ची के साथ नजर आ रही है। वीडियो देखते ही देखते वायरल हो गया है।

दरअसल, एक्ट्रेस समीरा रेड्डी ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से एक वीडियो पोस्ट किया है। इस वीडियो में वे अपनी तीन महीने की बच्ची के साथ कर्नाटक की सबसे ऊंची चोटी मुल्यानागिरी पर नजर आ रही है। समीरा ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, 'मैंने अपनी दो महीने की बेटी के साथ मुल्यानागिरी चोटी पर चढ़ने का प्रयास किया। मैं कहीं-कहीं पर बीच में रुकी, क्योंकि मुझे सांस लेने में परेशानी हो रही थी। 6,300 फीट की ऊचाई, ये कर्नाटक की सबसे ऊंची चोटी है। बहुत सारी नई-नई बनीं मॉम से सुना था कि वो यात्रा करने से काफी इंस्पायर होती हैं।'

35 साल की समीरा के इस वीडियो को देख सभी हैरान हैं। बता दें समीरा ने अक्षय वरदे से शादी के बाद फिल्मों से दूरी बना ली थी।अभी 2 महीने पहले ही उन्होंने एक बेटी को जन्म दिया है। जिसका नाम उन्होंने नायरा रखा है। इसके अलावा उनका एक बेटा भी है जो 14साल का है।