24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

समीरा रेड्डी ने डिप्रेशन का दर्द किया बयां, कहा- फिल्में, नाम और पैसा होने के बावजूद लगा, मैं कुछ नहीं

बॉलीवुड एक्ट्रेस समीरा रेड्डी का कहना है कि उन्होंने शानदार फिल्में की, नाम और पैसा कमाया, फिर भी खुद को मामूली महसूस किया। एक्ट्रेस का कहना है कि मैंने इस तरह के डिप्रेशन और डर का सामना किया और इससे निजात पाई।

2 min read
Google source verification
sameera_reddy.png

मुंबई। साल 2020 में सोहेल खान के साथ 'मैंने दिल तुझको दिया' से बॉलीवुड में एंट्री करने वाली एक्ट्रेस समीरा रेड्डी ने हाल ही अपने डिप्रेशन और इससे पार पाने को लेकर बात की है। वह कहती हैं कि एक समय ऐसा आया जब एक्ट्रेस के रूप में शानदार करियर बनाने के बावजूद भी उन्हें लगता था कि वह मामूली इंसान हैं।

सबकुछ मिलने के बाद भी निराशा
समीरा रेड्डी का कहना है कि उन्हें आज तक पता नहीं लगा कि वे किस वजह से निराश और दुनिया से कटी हुई महसूस करती थीं। पिंकविला से बातचीत में समीरा ने कहा,' आज मैं जिस एनर्जी से कंटेंट बनाती हूं और अपने दिल की बात कहती हूं, उसकी वजह है कि मैंने जीवन में बहुत कमजोर तक फील किया है। मैं आपको समझा भी नहीं सकती। मैं अपने आप से सवाल करती थी कि जिस लड़की ने इतनी सफल फिल्में की हों, बहुत पैसा बनाया हो, नाम कमाया हो, वह खुद को कुछ भी नहीं या मामूली कैसे महसूस कर सकती है। मुझे अभी भी नहीं पता मैंने अपने आपको कटा हुआ महसूस करते हुए समय कैसे बिताया।'

यह भी पढ़ें : Sameera Reddy का बदला हुआ हाल देखकर चौकें फैंस, लेकिन एक्ट्रेस ने कही ऐसी बात कि बदल जाएगी आपकी भी सोच

सफल फिल्में देने के बाद अब एक्ट्रेस क्यों नहीं
बॉडी शेमिंग और करियर को लेकर नेगेटिव कमेंट्स के बारे में बताते हुए समीरा ने कहा,'आपके अंदर जो चल रहा है, उससे अगर आप डील नहीं करते हो, तो ऐसा होता है। मैंने इस पर काम किया है। मैंने अपने हर तरह के डर का सामना किया है चाहे वह किसी के मुझे मोटा कहने का हो या फिर असफल या अब एक्ट्रेस नहीं होने को लेकर हो। लोग मजाकिया चीजें मेरे बारे में कहते हैं। एक ने कहा कि आप कितनी सुंदर एक्ट्रेस हैं, तो दूसरे ने कहा कि अब वह एक्ट्रेस नहीं रही। इससे आप पर सवाल आता है कि ये शानदार फिल्में मैंने कीं और महज ब्रेक लेने से यह तो नहीं कहा जा सकता है कि अब मैं एक्ट्रेस नहीं रही। ये सारी नफरत और जजमेंट से मैं उपर उठ चुकी हूं।

यह भी पढ़ें : प्रेग्नेंसी में समीरा रेड्डी का वजन हो गया था 105 किलोग्राम, कहा-बच्चे को गोद में लेने पर भी खुशी महसूस नहीं हुई

हाल ही समीरा और उसके परिवार के लोग कोरोना पॉजिटिव हो गए थे। एक्ट्रेस ने फैंस को सोशल मीडिया पर इस बारे में जानकारी दी थी। साथ ही कहा था कि वह कोरोना से जंग जीतने के बाद अपनी एनर्जी लौटती महसूस कर रही हैं। समीरा ने 'मैंने दिल तुझको दिया' के अलावा 'डरना मना है', 'मुसाफिर', 'टैक्सी नं 9211', 'दे दना दन','रेस' और 'तेज' जैसी फिल्मों में काम किया है। समीरा ने 2014 में अक्षय वर्दे से शादी की। उनके दो बच्चे हैं।