25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Sameera Reddy का बदला हुआ हाल देखकर चौकें फैंस, लेकिन एक्ट्रेस ने कही ऐसी बात कि बदल जाएगी आपकी भी सोच

समीरा (Sameera Reddy) का यह लुक देखकर हर कोई चौंक गया। लेकिन समीरा के इस लुक से ज्यादा वीडियो में उनके द्वारा दिए गए संदेश की चर्चा हो रही है।

2 min read
Google source verification
sameera_reddy.jpg

sameera reddy viral video

नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्ट्रेस समीरा रेड्डी (Sameera Reddy) इस समय फिल्मों से काफी दूर हैं लेकिन वह सोशल मीडिया (Social Media) पर काफी एक्टिव रहती हैं। हाल ही में समीरा रेड्डी का एक वीडियो (Sameera Reddy Video) सोशल मीडिया खूब वायरल हो रहा है, जिसमें वह सफेद बाल, सूजी हुई आंखें और चेहरे पर कई निशान के साथ नजर आ रही हैं। समीरा का यह लुक देखकर हर कोई चौंक गया। लेकिन समीरा के इस लुक से ज्यादा वीडियो में उनके द्वारा दिए गए संदेश की चर्चा हो रही है।

दरअसल, समीरा को एक साल के बच्चे की मां का एक मैसेज आया, जिससे वह काफी आहत हुईं। उस मैसेज में बच्चे की मां ने खुद को मोटी (Fat), भद्दी (Ugly) और बदसूरत (Not Beautiful) कहा। जिसके बाद समीरा ने यह वीडियो बनाया और संदेश दिया कि खुद से प्यार करें।

View this post on Instagram

I had a message form a mom who says she feels ‘fat’ ‘ugly’ and ‘not beautiful’ with her post baby fat . She said she looked at me and felt dejected . OMG!!! So here are my morning swelly eyes . No tricks no make up just me owning it! And I’m hoping that this enforces a positive spin on our own expectations of ourselves . I feel coming back to the public view in a way that I feel no pressure for my own mental health has helped me stay focused on being a good mother and a person who is self accepting that makes it a healthier space for all around me . Don’t dwell on what you are not and what you don’t have ! Let’s focus on the good 🙏🏼 we are all #imperfectlyperfect #loveyourself #justthewayyouare #keepingitreal

A post shared by Sameera Reddy (@reddysameera) on

समीरा वीडियो में कहती हैं, 'मुझे एक साल के बच्चे की मां का एक मैसेज आया कि मैंने आपकी स्टोरी देखी और मुझे लगता है कि मैं खूबसूरत नहीं हूं, मोटी हूं, बदसूरत हूं। मैं नहीं चाहती हूं कि मेरे फॉलोअर्स मुझसे खुद को कंपेयर करें। क्योंकि एक वक्त ऐसा था जब मैं भी खुद को अपनी पतली बहनों से कंपेयर करती थी। उसके बाद मैं इंडस्ट्री में भी खुद को हर किसी से कंपेयर करती थी। खुद को गोरा दिखाने के लिए मैंने बहुत कुछ किया। लेकिन इन सब चीजों ने मुझे खुद के लिए और भी बुरा फील करवाया। इसलिए मैं आज काफी मेहनत करती हूं हर तरह की शेमिंग के खिलाफ।'

समीरा आगे कहती हैं कि 'अगर आप मुझे करते हैं तो मुझसे वादा करिए कि आप अपने गोल्स पर फोकस करेंगे। समीरा कहती हैं कि अभी मेरी डबल चिन निकली हुई है। मेरा बैली फैट है। लेकिन इन सब से मैं निकल जाऊंगी। मैं अपना वजन अच्छे वक्त में कम कर लूंगी। लेकिन अभी खुश रहो। अपने बच्चे के साथ इंजॉय करो। खुशियों पर फोकस करो।' समीरा का यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।