22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

डासिंग टीचर को दिल दे बैठी सलमान की ये एक्ट्रेस, सोशल मीडिया पर इस अंदाज में किया प्यार का इजहार

Salman Khan के Bigg Boss Session 6 से लोकप्रिय हुई सना को शो के बाद फिल्म 'जय हो', 'टॉयलेट : एक प्रेमकथा' और 'वजह तुम हो' में देखा गया था।

2 min read
Google source verification
sana-khan-announced-her-relationship-with-melvin-louis

sana-khan-announced-her-relationship-with-melvin-louis

अभिनेत्री सना खान ( Sana Khan ) ने डांस ट्यूटर मेल्विन लुईस ( melvin louis ) के साथ रिलेशनशिप में होने की बात स्वीकार कर ली है। सना ने एक तस्वीर साझा करने के साथ लिखा, 'अगर मैं तुमसे न मिली होती तो यह कभी नहीं जान पाती कि मैं किसी से इतना प्यार कर सकती हूं।'

अभिनेत्री ने आगे कहा, 'मैंने तुममें जो पाया उसे पाने में कुछ लोग अपनी पूरी जिंदगी लगा देते हैं। मेरे मन में तुम्हारे लिए प्यार हर दिन, हर मिनट बढ़ता जा रहा है। तुमने मुझे एक बेहतर इंसान बनाया। और भी बहुत सारी चीजें हैं, जो मैं तुमसे हर दिन सीखती हूं।'

वहीं, अभिनेत्री ने आगे लिखा, 'मेरे पास वो शब्द नहीं है जिनसे मैं तुम्हारे प्यार का आभार व्यक्त कर सकूं। मुझे चुनने के लिए शुक्रिया। मैं तुमसे हमेशा प्यार करूंगी।' सलमान खान के 'बिग बॉस-सीजन 6' से लोकप्रिय हुई सना को शो के बाद फिल्म 'जय हो', 'टॉयलेट : एक प्रेमकथा' और 'वजह तुम हो' में देखा गया था।