2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बॉलीवुड छोड़कर मौलवी से शादी रचाने वाली सना खान बनने जा रहीं मां, निकाह से पहले पति बोलता था बहन

Sana Khan: बॉलीवुड एक्ट्रेस रह चुकीं सना खान की मुफ्ती अनस के साथ प्रेम कहानी काफी फिल्मी है, क्योंकि वह अपनी शादी से पहले उन्हें अपनी बहन मानते थे। जानिए उन्होंने एक्ट्रेस को 'निकाह' के लिए कैसे मनाया।

3 min read
Google source verification
Sana Khan love story with her husband Mufti Anas sayed

सना खान और मुफ्ती अनस

Sana Khan: बॉलीवुड एक्ट्रेस रह चुकीं ‘सना खान’ ने 20 नवंबर साल 2020 को गुजरात के व्यवसायी ‘मुफ्ती अनस सैय्यद’ के साथ शादी के बंधन में बंधी। और अब वह प्रेग्नेंट हैं। जून में इनके बच्चे का जन्म होगा। शादी के बाद सना ने ग्लैमर की दुनिया छोड़ दी और अपना झुकाव अपने धर्म की ओर कर लिया। हालांकि, वह अपनी शादीशुदा जिंदगी को गुप्त रखती हैं, लेकिन फैंस हमेशा उनकी निजी जिंदगी के बारे में दिलचस्प जानकारी जानने के लिए उत्सुक रहते हैं। सना खान ने बिग बॉस से घर-घर अपनी अलग पहचान बनाई थी।

जानिए दोनों की पहली मुलाकात कैसे हुई थी
इसके बाद वह फिल्मों में भी नजर आई थीं। लेकिन बाद उन्होंने अचानक एक्टिंग छोड़ नेकी और इंसानियत की सेवा करने के लिए फिल्मी दुनिया को अलविदा कह दिया। सभी ये सुनकर काफी हैरान हुए थे। लेकिन क्या आप जानते हैं कि इन दोनों की पहली मुलाकात कैसे हुई थी। आइए जानते हैं।

सना की पहली मुलाकात साल 2017 में अनस से मक्का में हुई थी। अनस ने एक कॉमन फ्रेंड के जरिए एक्ट्रेस का नंबर लिया और एक्ट्रेस को मैसेज करना शुरू कर दिया था। हालांकि, कहां जाता है कि उन्होंने तीन दिन कोई रिप्लाई नहीं किया था। साल 2017 में रमजान के दौरान सना ने अनस को रिप्लाई किया था।

सना से मिलने की काफी कोशिश किए थे अनस
इंडिया आने के बाद अनस ने सना से मिलने की भी काफी कोशिश की, लेकिन एक्ट्रेस ने उन्हें ब्लॉक कर दिया था। अनस ने अपने एक इंटरव्यू में खुद इस बात का खुलासा किया था कि सना को पूछना था तब उन्होंने मुझे अनब्लॉक किया था। कहा जाता है कि सना शुरुआत में उन्हें ठीक इंसान नहीं समझती थीं।

सना और अनस एक-दूसरे से बिल्कुल अलग थे
इसलिए वह उन्हें इग्नोर करती रहती थीं। फिर साल 2018 में अनस ने एक मौलाना से उनके बारे में बात को कहा। फिर उन्होंने सना को मौलाना के जरिए यकीन दिलाया कि वह कोई गलत शख्स नहीं हैं। तब जाकर सना उनसे बात करने को तैयार हुई थीं। सना और अनस एक-दूसरे से बिल्कुल अलग थे, लेकिन नियति ने उन्हें एक करने की योजना बनाई।

यह भी पढ़ें: बॉलीवुड के ‘हीमैन’ धर्मेन्द्र ने किया इमोशनल पोस्ट, फैंस को पूछना पड़ा गया 'आखिर हुआ क्या है पाजी?'

कुछ दिन बाद अनस के पास मौलाना का फोन आया और उन्होंने सना से शादी करने के लिए कहा। हालांकि अनस यह सुनकर हैरान रह गए, दिल में खुशी की लहर दौड़ गई। अनस को नहीं पता था कि सना से शादी के लिए कैसे कहा जाए, लेकिन आखिरकार उसने हिम्मत जुटाई और रात 11 बजे मौलाना की कॉल रिकॉर्डिंग सना को फॉरवर्ड कर दी।

यह भी पढ़ें: आखिर क्यों रो पड़े सभी को हंसाने वाले कॉमेडी स्टार राजपाल यादव, इंटरव्यू में सुनाई अपनी दर्द भरी कहानी

सना ने इसे हल्के में लिया और हंसते हुए इमोजी के साथ उनके टेक्स्ट का जवाब दिया। उसके बाद उनकी शादी की कोई चर्चा नहीं हुई। अनस जब भी लोगों से कहते थे कि वह सना खान से शादी कर सकते हैं तो लोग उनका मजाक उड़ाते थे। दो साल तक अनस अपनी और सना की शादी के लिए दुआ करते रहे और आखिरकार उनकी ये ख्वाहिश पूरी हुई, जब साल 2020 में सना उनसे शादी के लिए राजी हो गईं।

सना को 'बाजी' कहकर बुलाते थे अनस
दीनी चैनल ऑफिशियल नामक यूट्यूब चैनल पर एक इंटरव्यू में, मौलाना मुफ्ती अनस ने सना खान के साथ अपनी प्रेम कहानी के बारे में खुलासा किया था। उसी के बारे में बात करते हुए, उन्होंने बताया कि वह सना को 'बाजी' (जिसका हिंदी में मतलब बहन होता है) कहकर बुलाते थे, लेकिन उन्हें नहीं पता था कि वह एक दिन उनकी पत्नी बनने वाली हैं।