
‘द कश्मीर फाइल्स’ (The Kashmir Files) बॉक्स ऑफिस (The Kashmir Files Box Office) पर रोज नए रिकॉर्ड तोड़ रही है। कश्मीर से अपना घर छोड़ परिवार के साथ पलायन कर चुके कश्मीरी पंडित इसे खुद से जोड़ कर देख भावुक हो रहे हैं। फिल्म क्रिटिक्स के अच्छे रिव्यूज फिल्म के साथ बॉलीवुड सेलेब्स भी फिल्म को लेकर खूब रिएक्शन देते हुए विवेक अग्निहोत्री (Vivek Agnihotri) और उनकी टीम की तारीफ कर रहे हैं। कश्मीर से ताल्लुक रखने वालीं बॉलीवुड एक्ट्रेस संदीपा धर (Sandeepa Dhar) ने भी फिल्म को देखा, जिसको देखने के बाद उनके पुराने जख्म हरे हो गए।
उन्होंने फिल्म के निर्देशक विवेक अग्निहोत्री का शुक्रिया अदा किया कि उन्होंने दुनिया को ये सच दिखाया। संदीपा धर (Sandeepa Dhar) फिल्म देखने के बाद काफी भावुक हो गईं। सोशल मीडिया पर उन्होंने एक लंबा पोस्ट शेयर करते हुए कुछ तस्वीरों को शेयर किया है, जिसमें उन्होंने साल 1990 के अपने उस दर्द को बयां किया, जब उनके परिवार ने पलायन का फैसला किया।
संदीपा धर ने इंस्टाग्राम पर शेयर स्टोरी में अपने पुश्तैनी घर की तस्वीर के साथ ही उस घटना के बारे में बताया है। उन्होंने लिखा है, “उस दिन उन लोगों ने ऐलान किया कि कश्मीरी पंडित अपनी महिलाओं को यहीं छोड़कर चले जाएँ। मेरे परिवार ने तुरंत अपनी मातृभूमि छोड़ने का फैसला किया। हम एक ट्रक के पीछे छिप गए, मेरी चचेरी बहन को पीछे वाली सीट के नीचे मेरे पापा के पैरों के पास छिपा दिया गया। चुपचाप आधी रात में हम वहाँ से भाग निकले।”
आगे उन्होंने कहा है, “कश्मीर फाइल्स के दृश्य ने मेरे दिल को झकझोर दिया, क्योंकि यह मेरी अपनी कहानी है। अपने घर, अपनी जमीन लौटने के इतंजार में मेरी दादी की मौत हो गई। मेरे परिवार के लिए ये बहुत ही बुरा रहा। मेरा परिवार इस पोस्ट ट्रॉमैटिक स्ट्रेस डिसॉर्डर (PTSD) से अभी तक उबरने की कोशिश कर रहा है। ये वो महत्वपूर्ण कहानी है, जिसे बताने में बहुत अधिक समय लग गया। याद रखिए, ये केवल एक फिल्म है, अभी तक हमें न्याय नहीं मिला है।”
गौरतलब है कि एक टीवी कार्यक्रम में द कश्मीर फाइल्स के निर्देशक विवेक अग्निहोत्री ने बताया था कि इस फिल्म के लिए रिसर्च करते वक्त उन्होंने 700 से अधिक कश्मीरी हिंदुओं का इंटरव्यू लिया, जिनमें से सभी की कहानियाँ एक ही तरह की थीं। उन्होंने कहा, “मेरा मानना है कि लोगों के लिए अपना दर्द और उनके चोट को बताने का समय बीत चुका है। अगर इस दर्द को दबा दिया जाए तो कोई इलाज नहीं होगा।”
Published on:
18 Mar 2022 02:01 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
