12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पायल रोहतगी संग तलाक की खबरों पर संग्राम सिंह ने तोड़ी चुप्पी, बोले- हमारे बीच…

Payal Rohatgi-Sangram Singh Divorce Rumours: पहलवान संग्राम सिंह ने आखिरकार पत्नी पायल रोहतगी संग तलाक पर बयान दे ही दिया। जो अब वायरल हो गया है।

2 min read
Google source verification
Sangram Singh big reaction on wife payal rohatgi Divorce

संग्राम सिंह ने पत्नी पायल रोहतगी संग तलाक पर दिया रिएक्शन

Payal Rohatgi-Sangram Singh Divorce Rumours: इंडस्ट्री में अक्सर तलाक की खबरें आती रहती हैं। इन दिनों पायल रोहतगी और संग्राम सिंह के रिश्ते में खटास की खबरें हैं। ये खबर तब सामने आईं जब हाल ही में पायल ने पति संग्राम सिंह की कंपनी से इस्तीफा दिया। इस्तीफे की जानकारी पायल ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की और कैप्शन भी दिया। अब इसके तुरंत बाद संग्राम सिंह ने अपनी शादी की तीसरे सालगिरह पर तलाक की खबरों को झूठा बताया और बयान भी दिया।

संग्राम सिंह ने किया तलाक पर पोस्ट (Payal Rohatgi-Sangram Singh Divorce Rumours)

संग्राम सिंह ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया। उन्होंने तलाक की अफवाहों पर विराम लगा दिया। शादी की सालगिरह पर संग्राम ने सभी अफवाहों को खारिज कर कहा, "मैं और पायल 14 सालों से साथ हैं और हमेशा साथ रहेंगे। हमारे बीच तलाक का सवाल ही पैदा नहीं होता।”

संग्राम सिंह ने बताया फेक हैं तलाक की खबरें (Sangram Singh Reaction On Payal Rohatgi Divorce)

संग्राम सिंह ने आगे कहा, “मैं तलाक की अफवाहों पर ध्यान नहीं देता, मैं उनसे भी रिक्वेस्ट करूंगा कि वे खबरों पर यकीन न करें। पायल ने इस्तीफा दिया में उनका सम्मान करता हूं। पायल और मेरा काम करने का तरीका अलग है। पायल जी ने बेहतरी के लिए ही ये फैसला किया होगा। मैं उन्हें नहीं रोकता। वो अपने फैसले लेने के लिए आजाद हैं। कोई यहां गलत नहीं है, सब अलग हैं।”

यूजर्स हो रहे खुश

बता दें, पायल और पहलवान संग्राम सिंह की शादी 9 जुलाई 2022 में हुई थी। कपल ने लंबे अरसे तक एक दूसरे को डेट किया फिर दोनों ने सात फेरे लेने का फैसला किया। दोनों ने फैंस कपल के तलाक को लेकर काफी परेशान थे। सोशल मीडिया पर कमेंट की लाइन लग गई थी। यूजर्स का कहना था कि दोनों साथ में अच्छे लगते हैं अलग न हो। वहीं, अपने फैंस को संग्राम सिंह ने खुश कर दिया है कि वह और पायल हमेशा साथ थे और रहेंगे।