26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शोएब नहीं यह मशहूर बॅालीवुड स्टार था सानिया का पहला प्यार, पूछा तो कहा था- मेरे साथ ऐसा…

क्या आप जानते हैं एक वक्त था जब सानिया मिर्जा ( sania mirza ) का दिल एक्टर शाहिद कपूर ( shahid kapoor ) के लिए धड़कता था।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Riya Jain

Nov 13, 2022

sania-mirza-7infi.jpg

भारत की मशहूर टेनिस स्टार सानिया मिर्जा ( Sania Mirza ) ने हाल में पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के खिलाड़ी शोएब मलिक (Shoaib Malik) से तलाक ले लिया है। बताया जा रहा है कि शोएब और पाकिस्तानी एक्ट्रेस आएशा उमर एक दूसरे डेट कर रहे है। यही कारण है कि सानिया ने 12 साल बाद अपना रिश्ता खत्म करने का फैसला लिया। 2010 में इन सेलेब्स शादी की थी। खेर यह रिश्ता तो अब खत्म हो चुका हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं एक वक्त था जब सानिया का दिल एक्टर शाहिद कपूर के लिए धड़कता था। इस बात का खुलासा फिल्ममेकर करण जौहर के चैट शो 'कॉफी विद करण' में हुआ था

दरअसल 'कॉफी विद करण' ( koffee with karan ) में जब करण ने सानिया से पूछा कि 'ऐसा कैसे हो सकता है कि आपको कभी भी बॉलीवुड के एक्टरों ने अप्रोच नहीं किया हो?' इसपर सानिया ने साफ मना करते हुए कह दिया था कि मेरे साथ ऐसा कभी नहीं हुआ। वहीं जब करण ने सानिया से शाहिद संग अफेयर को लेकर चर्चा के बारे में पूछा तो उन्होंने कह दिया था,'मुझे याद नहीं है, यह बहुत ही पहले की बात है और मेरे साथ ऐसा कुछ नहीं हुआ था।'

हालांकि जब करण जौहर ने सानिया से पूछा कि वह रणबीर कपूर ( ranbir kapoor ) , रणवीर सिंह ( ranveer singh ) और शाहिद में से किसके साथ शादी, हुकअप और किसे किल करेंगी? तो टेनिस प्लेयर ने कहा था कि वह शाहिद कपूर को किल करेंगी।