
mukesh chhabra and sanjana sanghi
दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant singh Rajput) की आखिरी फिल्म 'दिल बेचारा' (Dil Bechara) की अभिनेत्री संजना संघी (Sanjana Sanghi) जिनके लिए 'दिल बेचारा' (Dil BEchara) का सफर आसान नहीं था। शुरुआत में डायरेक्टर मुकेश छाबरा की एक बात पर संजना काफी परेशान हो गई थी। फिल्म शुरू करने के पहले संजना ने अपने सफर के बारे में बताया कि मुकेश उन्हें कहते थे 'मैं चाहता हूं तुम्हारी बोली,तुम्हारी समझ और तुम्हारा सहयोग हूबहू बंगाली कल्चर जैसा होना चाहिए जैसे कि बंगाली लोगो का होता है। संजना ने बताया कि मुझे बहुत गुस्सा आता था कि शुरू में वो कैसे मुझसे इतनी कठोर मांग कर सकते हैं। पर वो कहते हैं ना कि जैसे ही चीजें मुश्किल होती हैं, मुश्किलें धीरे-धीरे आसान हो जाती हैं।'
6 से 7 महीने की कड़ी मेहनत करनी पड़ी । नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा में कुछ महीनों तक एन के शर्मा उर्फ पंडित जी के साथ वर्कशॉप और ट्रेनिंग की। उसके साथ ही दिल्ली में एक बंगाली डिक्शन शिक्षक के साथ शुरुआती बुनियादी बंगाली पाठ किया और फिर मुकेश के साथ बड़े पैमाने पर उनके एक्टिंग वर्कशॉप में कड़ी मेहनत की और फिर गंभीर बोलचाल की भाषा मैंने नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा मे स्नातक रह चुुकी सुष्मिता सुुर के साथ ट्रेनिंग की जो अपने आप में एक उम्दा अदाकारा भी है"।
7 महीने तक वर्कशॉप और ट्रेनिंग ली
संजना ने बताया कि 6-7 महीने की कठोर मेहनत के बाद मुझे ऐसा लगा कि अब मैं आराम से बंगाली में बात कर सकती हूं और समझ सकती हूं। बंगाली में स्वस्तिक और शशवता दा के साथ दृश्यों को समझ और सुधार सकती हूं, जो फिल्म में मेरे माता-पिता बने हैं और खुद बंगाली कलाकार हैं। वे नहीं जानते थे कि मैं उत्तर भारत से हूं। मुझे याद है कि स्वस्तिका ने मुकेश से कहा,'अच्छा हुआ तुमने एक बंगाली लड़की को किजी का किरदार निभाने के लिए चुना। किसी और को लेते तो काफी मुश्किल होती। यह उस समय की सबसे बड़ी प्रशंसा थी जो मुझे मिली।'
चुनौतीपूर्ण था किरदार
संजना ने आगे बताया,'नई दिल्ली से होने के नाते एक बंगाली लड़की के किरदार निभाना बहुत चुनौतीपूर्ण था। कड़ी मेहनत के बाद जब मैं सेट पर गई तब मुझे समझ मे आया कि बंगाली भाषा सीखना कितना जरूरी था। हर बात को मैं बारीकी से समझती गई और आखिरकार इस चुनौती से जीतकर अंदर से जो शक्ति महसूस हुई वो सभी सुखों से परे है।'
Published on:
17 Jul 2020 07:08 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
