13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

VIDEO: संजय दत्त का पत्नी मान्यता संग ठुमके लगाते हुए वीडियो हुआ वायरल?

मान्यता ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर संजय दत्त के साथ डांस करते हुए वीडियो अपलोड किया...

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Bhup Singh

Aug 12, 2017

sanjay dutt and manyatasanjay dutt and manyata

sanjay dutt and manyata

जैसा की हम सब जानते है हाल ही में बॅालीवुड के मुन्नाभाई उर्फ संजय दत्त की फिल्म 'भूमि' का ट्रेलर लॅान्च हुआ है। लगता है ट्रेलर के हिट होने की खुशी में ही संजू बाबा ने अपनी पत्नी के साथ जश्न मना लिया है। खबर है कि ट्रेलर लॅान्च के अगले दिन ही मान्यता ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर संजय दत्त के साथ डांस करते हुए वीडियो अपलोड किया। आपको जानकर हैरानी होगी की वीडियो के डालने के 2 घंटे बाद ही इस पर 22 हजार से भी ज्यादा लाइक्स आ गए।

ब्लैक ड्रेस में नजर आई मान्यता
इस वीडियो में संजय दत्त, मान्यता के साथ कपल डांस करते हुए नजर आ रहे हैं। वैसे अगर गौर किया जाए तो मान्यता का ड्रेसिंग सैंस दिन पे दिन काफी निखरता जा रहा है। कभी बिकनी पोज तो कभी रैड ड्रेस में मान्यता आजकल बॅालीवुड की टॅाप एक्ट्रेसेस को कॅाम्पटीशन देती दिखाई दे रही हैं। इस वीडियो में भी मान्यता के इस ब्लैक ड्रेस ने मानों उनकी खूबसूरती में चार चांद लगा दिए। अब मान्यता इतनी सुंदर लग रही हैं तो बॅालीवुड के संजू बाबा कहा पीछे हटने वाले हैं। सूट में संजय दत्त भी काफी हैंडसम दिखाई दे रहे हैं।

बदल गई है संजय दत्त की जिंदगी
जब से एक्टर संजय दत्त जेल से छूटे हैं वह काफी खुश नजर आ रहे हैं। कभी पार्टीज करते तो कभी परिवार के साथ वैकेशन्स एन्जॅाय करते दिखाई दे रहे हैं। मान्यता भी इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव हो गई हैं। खैर जो भी हो संजय दत्त जैसे दिग्गज कलाकार का बॅालीवुड में वापस आना इस इंडस्ट्री के लिए एक सौभाग्य की बात है।

फिल्म भूमि 22 सितंबर को होगी रिलीज
बता दें जेल से छूटने के बाद 'भूमि' उनकी पहली फिल्म है। इस फिल्म की कहानी एक पिता और बेटी के रिश्ते पर आधारित है। यह फिल्म 22 सितंबर को रिलीज होगी। इस फिल्म को लेकर संजय दत्त काफी उत्सुक हैं। अब तो बस यही उम्मीद है कि संजू बाबा की ये फिल्म भी उनकी पुरानी फिल्मों की तरह खूब सफलता हासिल करे।

इस वीडियो को अपलोड कर मान्यता ने स्टेटस डाला,'टाइम ऑफ पापा टू शैक अ लैग'

ये भी पढ़ें

image