scriptsanjay dutt and manyata dutt love story did item song in gangajal | संजय दत्त की पत्नी मान्यता रह चुकी हैं आइटम गर्ल, 19 साल छोटी एक्ट्रेस के साथ ऐसे शुरू हुई थी लव स्टोरी | Patrika News

संजय दत्त की पत्नी मान्यता रह चुकी हैं आइटम गर्ल, 19 साल छोटी एक्ट्रेस के साथ ऐसे शुरू हुई थी लव स्टोरी

locationनई दिल्लीPublished: Apr 09, 2021 09:03:35 pm

Submitted by:

Neha Gupta

संजय दत्त और मान्यता दत्त की लव स्टोरी बेहद दिलचस्प है। शादी से पहले मान्यता फिल्मों में काम किया करती थीं। उन्होंने फिल्म 'गंगाजल' में एक आइटम सॉन्ग किया था जिसे संजय हटवाना चाहते थे।

manyata_dutt.png
Manyata Dutt and Sanjay Dutt

नई दिल्ली | बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त (Sanjay Dutt) और मान्यता दत्त की जोड़ी मोस्ट अडॉरबल जोड़ियों में से एक है। मान्यता संजय का खूब ख्याल रखती हैं और उनके मुश्किल वक्त में हमेशा उनके साथ खड़ी रहती हैं। जब संजय को सजा हुई थी और वो जेल में अपने दिन काट रहे थे तब उनकी पत्नी मान्यता ही थी जिन्होंने पूरे घर को संभाला था। मान्यता से पहले संजय की जिंदगी में कई एक्ट्रेस आईं और उनका अफेयर सुर्खियों में रहा लेकिन किसी ने उनका आखिरी तक साथ नहीं दिया। हालांकि एक वक्त ऐसा भी था जब मान्यता भी आइटम सॉन्ग्स और छोटी फिल्मों में काम किया करती थी। शायद ही कोई ये बात जानता होगा कि मान्यता बॉलीवुड की बड़ी हिरोइन बनना चाहती थीं लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था। मान्यता की लाइफ में संजय की एंट्री हुई और उनकी जिंदगी पूरी तरह से बदल गई।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.