25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अब 225 किमी. की रफ्तार से दौड़ेंगे 59 साल के संजय दत्त , क्योंकि घर आया नया मेहमान

बिग बी के बाद संजय दत्त के घर आया नया मेहमान, 'कलंक' से 5 दिन पहले दी खुशखबरी...

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Bhup Singh

Apr 12, 2019

sanjay dutt

sanjay dutt

बॉलीवुड इंडस्ट्री में इन दिनों यंग स्टार्स ही नहीं बल्कि 80-90 के दशक के पॉपुलर अभिनेता भी खूब महंगी-महंगी गाड़ियां खरीद रहे हैं। हाल ही महानायक अमिताभ बच्चन ने पत्नी जया बच्चन को बर्थडे गिफ्ट देने के लिए करीब 65 लाख की MPV Mercedes-Benz V-Class गाड़ी खरीदी थी। अब खबर आ रही हैं 'खलनायक' अभिनेता संजय दत्त ने 225 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलने वाली लग्जरी एसयूवी रेंज रोवर खरीदी है। यानी कि अब संजय दत्त भी 225 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलेंगे।

कह सकते हैं उनकी आगामी फिल्म 'कलंक' की रिलीज से महज 5 दिन पहले संजय दत्त के घर नया मेहमान आया है। यह मेहमान कोई और नहीं बल्कि संजय दत्त की चमचमाती नई कार है। इस कार की तस्वीर उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर भी की।

महज 5.5 सेकेंड्स में पकड़ लेगी 100 KMPH की रफ्तार
रिपोर्ट्स के मुताबिक, संजय दत्त ने जो रेंज रोवर लग्जरी कार खरीदी है उसका वजन दो टन से भी ऊपर है, लेकिन इसके बावजूद ये गाड़ी 0-100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार महज 5.5 सेकेंड्स में हासिल कर सकती है। इस गाड़ी की टॉप स्पीड 225 किलोमीटर प्रति घंटा है। बता दें कि इस गाड़ी के इंजन में 8-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन लगे हैं। सजू बाबा ने जो रेंज रोवर खरीदी है दिल्ली में उसकी एक्स शो रूम कीमत करीब 2.11 करोड़ रुपए है। संजय दत्त इन दिनों अपनी नई गाड़ी और माधुरी दीक्षित के साथ लंबे समय बाद काम करने को काफी सुर्खियों में हैं। संजय ने अपनी नई एसयूवी के साथ इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर भी साझा की है।

इन महंगी कारों के भी मालिक हैं संजय दत्त
संजू बाबा के पास पहले ही फेरारी 599 और बीएमडबल्यू 7 सीरीज जैसी कारें हैं। इसके अलावा उनके पास ऑडी Q7, रॉल्स रॉयस गोस्ट जैसी बेहतरीन गाड़ियां भी हैं। बात करें संजय दत्त के वर्कफ्रंट की तो वह इन दिनों आगामी फिल्म 'कलंक' के प्रमोशन में व्यस्त हैं। इस फिल्म में संजय दत्त के अलावा माधुरी दीक्षित, वरुण धवन, आलिया भट्ट, आदित्य रॉय कपूर और सोनाक्षी सिन्हा जैसे सितारे भी मौजूद हैं।