30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कौन राशा? संजय दत्त नहीं पहचान पाए रवीना टंडन की बेटी को, वीडियो आया सामने

Sanjay Dutt: एक्टर संजय दत्त का एक वीडियो सामने आया है। वह राशा थडानी को पहचान नहीं पाए। उनकी इस हरकत पर फैंस कमेंट कर रहे हैं।

2 min read
Google source verification
Sanjay Dutt Video

संजय दत्त का वीडियो हुआ वायरल

Sanjay Dutt Video: संजय दत्त बॉलीवुड के एक जाना माना चेहरा हैं। इस समय उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। संजय दत्त एक इवेंट से बाहर निकल रहे थे तब ही उनसे पैपराजी आकर मिले। वह एक्टर की फोटो लेने लगे। तो संजय दत्त ने बारिश में खड़े पैपराजी से कहा, “जा ना रे, घर जाओ। बारिश हो रही है।” ऐसे में पैपराजी ने बताया कि वह सब लोग उनका और उनकी पत्नी मान्यता के साथ एक नई लड़की का इंतजार कर रहे हैं।

संजय दत्त का वीडियो आया सामने (Sanjay Dutt Video)

संजय दत्त से जब पैपराजी ने कहा कि वह एक लड़की की इंतजार कर रहे तो बाबा ने कहा कौन? इस पर पैपराजी ने कहा, "राशा।" इस पर संजू बाबा कन्फ्यूज हुए और पूछते हैं, "कौन राशा।" जवाब में एक फोटोग्राफर ने उन्हें बताया, "रवीना टंडन की बेटी।" संजय बोले, “अच्छा, जाओ, उसकी तस्वीरें खींचो।” जाते-जाते उन्होंने पैपराजी से संजू बाबा स्टाइल में पूछा, “खाना पीना खाया क्या?”

यह भी पढ़ें: मुकुल देव के अंतिम संस्कार के बाद भाई राहुल देव हुए भावुक, ब्लैक एंड वाइट फोटो की शेयर

संजय दत्त ने पूछा कौन राशा? (Sanjay Dutt Askes Who is Rasha)

संजय दत्त का वीडियो सोशल मीडिया पर आने के बाद लोगों ने उस पर कमेंट करना शुरू कर दिया। एक यूजर ने लिखा, "बाबा कभी निराश नहीं करते।" एक अन्य यूजर ने लिखा, "हम भी पूछने वाले थे कौन राशा?" एक यूजर ने लिखा है, "खुश हो गया बाबा लड़की का नाम सुनते ही।" एक यूजर का कमेंट है, "बिंदास बंदा।"

सोशल मीडिया पर लोग कर रहे कमेंट

संजय दत्त के वर्क फ्रंट की बात करें तो एक्टर पिछली बार फिल्म 'भूतनी' में देखा गया था, जो डिजास्टर साबित हुई थी। उन्हें आगे 'सन ऑफ़ सरदार 2' और 'वेलकम टू दि जंगल' जैसी फिल्मों में भी देखा जाएगा।