19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मुकुल देव के अंतिम संस्कार के बाद भाई राहुल देव हुए भावुक, ब्लैक एंड वाइट फोटो की शेयर

Rahul Dev Post For Brother Mukul Dev: एक्टर मुकुल देव के निधन से पूरी इंडस्ट्री सदमे में हैं अब भाई का अंतिम संस्कार कर राहुल देव भी खुद को संभाल नहीं पा रहे हैं। उन्होंने पोस्ट शेयर किया है।

2 min read
Google source verification
Rahul Dev Post For Brother Mukul Dev

Rahul Dev Instagram Post: बॉलीवुड के दो हैंडसम भाई राहुल देव और मुकुल देव किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। अब दोनों भाई की जोड़ी टूट चुकी है। मुकुल देव ने दुनिया को अलविदा कह दिया है। उनका शुक्रवार को 54 साल की उम्र में निधन हो गया। अब उनके बड़े भाई राहुल देव इस बीच खुद को संभालते नजर आए। उन्होंने भाई मुकुल देव के अंतिम संस्कार के बाद उनकी एक फोटो शेयर की है और इमोशनल पोस्ट किया है। वहीं उन्होंने उन सभी लोगों का धन्यवाद भी किया है जो दुख की घड़ी में उनके साथ खड़े रहे।

राहुल देव ने की भाई मुकुल देव की फोटो शेयर (Rahul Dev Instagram Post)

मुकुल देव ने ‘सन ऑफ सरदार’, ‘आर... राजकुमार’ और ‘जय हो’ जैसी फिल्मों में अपनी दमदार एक्टिंग से दर्शकों का दिल जीता था। अब उनके जाने से हर कोई हैरान है। इसी बीच राहुल देव ने मुकुल देव की ब्लैक इन वाइट फोटो शेयर करते हुए पोस्ट किया। उन्होंने लिखा, “मुकुल को मिला अपार प्रेम और शुभकामनाएं उनके लिए बहुत मायने रखती हैं। आप सभी का हार्दिक धन्यवाद।”

यह भी पढ़ें: फेमस एक्टर गोपाल राय का निधन, इंडस्ट्री में छाया मातम

मुकुल देव की 23 मई को हुई थी मौत (Actor Mukul Dev Dies)

राहुल देव ने साथ ही सभी फैंस और सेलेब्स का आभार भी जताया जिन्होंने इस कठिन समय में उनका साथ दिया। यह पोस्ट सामने आने के बाद से सोशल मीडिया पर फैंस और सितारों की तरफ से प्रतिक्रियाओं का सिलसिला जारी है। अभी भी सितारे मुकुल देव को श्रद्धांजलि दे रहे हैं। फराह खान ने लिखा, “राहुल तुम्हें और तुम्हारे पूरे परिवार को यह दुख सहने की ताकत मिले।” ईशा देओल ने भी हार्ट इमोजी कमेंट में शेयर की।”

सोशल मीडिया पर फैंस कर रहे मुकुल देव के लिए कमेंट

सोशल मीडिया पर यूजर्स लगातार कमेंट कर रहे हैं। कोई मुकुल देव को अपना फेवरेट बता रहा है तो कोई उनकी एक्टिंग की जमकर तारीफ कर रहा है। हर कोई मुकुल देव के अचानक जाने के काफी हैरान है। लोगों का कहना है कि मुकुल देव की कमी इंडस्ट्री में कोई पूरी नहीं कर सकता। एक ने लिखा, ‘मुकुल जैसे कलाकार विरले ही होते हैं। उनका जाना एक गहरी खाली जगह छोड़ गया है।’ एक और ने कहा, ‘आपकी मुस्कान और आवाज हमेशा हमारे दिलों में जिंदा रहेगी।’


बड़ी खबरें

View All

बॉलीवुड

मनोरंजन

ट्रेंडिंग