
संजय दत्त की बायोपिक 'संजू' ने आज बॉक्स आॅफिस पर धमाकेदार एंट्री की है। इस फिल्म के रिलीज के साथ ही इसके कई हिट डायलॉग्स सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं। आइए जानते हैं उन डायलॉग्स के बारे में...

संजय दत्त का बोला गया ये डायलॉग, 'इतना वैराइटी वाला कैरेक्टर कहां मिलागा मैं बेवड़ा हूं, ठरकी हूं, ड्रग एडिक्ट हूं, लेकिन टेरेरिस्ट नहीं हूं... जबरदस्त है।

ड्रग कर शुरुआत को बताते हुए संजय ने कहा, 'मैंने पहली बार ड्रग्स ली क्योंकि डैड से नाराज थे, दूसरी बार मां बीमार थी, और तीसरी बार मैं ड्रग एडिक्ट बन चुका था...

नशे की लत के चलते संजय का फिल्मी कॅरियर बुरी तरह सफर कर रहा था। इस पर ट्रेलर में बोला गया, 'पिछली 12 फिल्में फ्लॉप रहीं इन शॉर्ट फिनिस्ड...

नशे की लत के चलते संजय का फिल्मी कॅरियर बुरी तरह सफर कर रहा था। इस पर ट्रेलर में बोला गया, 'पिछली 12 फिल्में फ्लॉप रहीं इन शॉर्ट फिनिस्ड...