
sanjay dutt
बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त(Sanjay Dutt) के जीवन पर आधारित फिल्म 'संजू' पिछले साल की हिट फिल्मों में से एक है। दर्शकों ने इस फिल्म को काफी पंसद किया था। इस मूवी ने बॉक्स ऑफिस पर तो अच्छा प्रदर्शन किया। साथ ही मूवी ने क्रिटिक्स की भी वाह-वाही बटोरी थी। हालांकि फिल्म पर इस तरह के आरोप भी लगाए गए कि इस मूवी के माध्यम से फिल्ममेकर राजकुमार हिरानी ने संजय दत्त की विवादित छवि को साफ करने की कोशिश की। हाल में खुद संजय दत्त ने इस बारे में मीडिया से बातचीत की और इस आरोप पर भी अपना पक्ष रखा।
संजय दत्त ने कहा, 'उनकी कहानी काफी सेंसिटिव थी जिसे निर्देशित करने के लिए हिरानी ही सही इंसान थे।' संजय ने बताया कि वह काफी खुश हैं कि उनके जीवन पर बायोपिक बनाई गई साथ ही उन्होंने यह कबूल भी किया कि उनकी लाइफ पागलपन से भरपूर रही है।
संजय दत्त ने इस विषय पर भी बात की जहां इस फिल्म को उनके ईमेज को वाइट वॉश करने का तरीका बताया गया। उन्होंने कहा, 'मुझे इससे फर्क नहीं पड़ता है। कोई भी 50-60 करोड़ रुपए किसी की ईमेज को साफ करने के लिए नहीं लगाएगा। मेरी ईमेज तभी साफ हो गई थी जब मुझे सुप्रीम कोर्ट से क्लीन चिट देते हुए कहा कि मैं आतंकवादी नहीं हूं। साथ ही अगर फिल्म में सच्चाई नहीं होती तो यह बॉक्स ऑफिस पर 334.57 करोड़ का बिजनेस कतई नहीं कर पाती।'
Published on:
06 Apr 2019 12:24 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
