
Sanjay Dutt: आज बॉलीवुड एक्ट्रेस नरगिस दत्त की 43वीं बरसी है। इस मौके पर एक्टर संजय दत्त अपनी मां को याद कर भावुक हो उठे। उन्होंने अपने बचपन की कुछ अनदेखी तस्वीरें भी शेयर की।
संजय दत्त ने शुक्रवार सुबह इंस्टाग्राम पर मां नरगिस संग अपनी कई पुरानी तस्वीरें शेयर कीं।
यह भी पढ़ें
एक्टर ने तस्वीरों को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, "मिस यू मां! भले ही आप यहां नहीं हैं, आपकी मौजूदगी हर पल महसूस होती है। आप हमारे दिल और यादों में बसी हैं मां। लव यू।"
संजय को हिंदी सिनेमा में 'रॉकी' से डेब्यू करने में अभी तीन दिन ही हुए थे कि 1981 में कैंसर के चलते नरगिस का निधन हो गया था। नरगिस जब कैंसर से जूझ रही थी, तभी उनके बेटे संजय की पहली फिल्म 'रॉकी' रिलीज हुई थी। फिल्म के रिलीज के 3 दिन बाद उनकी मृत्यु हो गई। करीब एक साल बाद, संजय के पिता सुनील दत्त ने उनकी याद में नरगिस दत्त मेमोरियल कैंसर फाउंडेशन की स्थापना की।
यह भी पढ़ें
वर्कफ्रंट की बात करें तो, संजय जल्द ही प्रेम द्वारा निर्देशित 'केडी- द डेविल' में दिखाई देंगे। उनके पास 'वेलकम टू द जंगल' भी है, जो कथित तौर पर क्रिसमस 2024 में रिलीज होगी।
Updated on:
03 May 2024 03:58 pm
Published on:
03 May 2024 03:57 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
