
sanjay dutt
बॉलीवुड स्टार संजय दत्त की लाइफ हमेशा से सुर्खियों में रही है। कभी उनकी फिल्मों को लेकर तो कभी उनकी पर्सनल लाइफ को लेकर। एक बार फिर वह सुर्खियों में आए है अपनी ही बॉयोपिक को लेकर। इस फिल्म में संजय की जिंदगी से जुड़े हर एक पहलू को दिखाया जाएगा। वहीं जब से ये बॉयोपिक बनने की बात शुरू हुई है तब से संजय के जीवन के कई ऐसे राज सामने आए है जिन्हें उनके अलावा कोई नहीं जानता है। बता दें कि जहां कल पूरी दुनिया फादर्स डे मना रहा था वहीं संजय भी अपने पिता सुनील दत्त का याद कर भावुक हो उठे। उन्होंने अपने पिता को लेकर एक ऐसी बात का खुलासा किया जिसे कोई नहीं जानता।
पिता के बारे में कही ये बात:
हाल ही में संजय ने एक इंटरव्यू में अपने पिता सुनील दत्त को लेकर एक बड़ा खुलासा किया। बता दें कि फादर्स डे के मौके पर उन्होंने बताया कि उनके अपने पिता सुनील दत्त से रिश्ते हमेशा अच्छे नहीं रहे। रविवार को पिता को याद करते हुए उन्होंने कहा, 'आज मैं जो कुछ भी हूं, अपने पिता के कारण हूं। वे मेरी प्रेरणा हैं और मुझे हर रोज उनकी याद आती है। उनके साथ मेरे रिश्ते हमेशा अच्छे नहीं रहे लेकिन वे हमेशा मेरे साथ खड़े रहे। काश, वे मुझे आजाद देखने के लिए और मेरे सुंदर से परिवार को देखने के लिए यहां होते। उन्हें मुझ पर गर्व होता।'
मेरे बच्चों पर मुझे गर्व है:संजय—
वहीं इंटरव्यू में उन्होंने अपने बच्चों के लेकर कहा कि उन्हें अपने बच्चों के साथ वक्त बिताना अच्छा लगता है। त्रिशाला, इकरा और शाहरान बहुत अच्छे बच्चे हैं। मुझे उन पर गर्व है। मैं अपने को वो सब देना चाहता हूं जो मेरे पिता ने मुझे दिया। मैं भी हर पल उनके साथ वैसे ही खड़ा रहना चाहता हूं जैसे मेरे पिता मेरे साथ खड़े रहे।
फादर्स डे पर रिलीज हुए 'संजू' का नया पोस्टर:
राजकुमार हिरानी ने फादर्स डे के मौके पर फिल्म 'संजू' का एक और नया पोस्टर जारी किया। इसमें पिता और पुत्र की स्ट्रॉन्ग बॉन्डिंग दिखाई गई है। फिल्म में परेश रावल संजय दत्त के पिता सुनील दत्त की भूमिका में हैं। इस फिल्म के स्टारकास्ट की बात करें तो फिल्म में परेश रावल के अलावा अनुष्का शर्मा, सोनम कपूर, विक्की कौशल, जिम सरभ, मनीषा कोइराला, दिया मिर्जा, बोमन ईरानी व महेश मांजरेकर अन्य अहम किरदार निभा रहे हैं। वहीं संयज का किरदार एक्टर रणबीर सिंह निभा रहे हैं। ये फिल्म 29 जून को रिलीज होगी।
Published on:
18 Jun 2018 09:45 am
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
