8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जानिए रियल लाइफ में कौन है ‘संजू’ का जिगरी दोस्त ‘कमली’, यहां जाने सच्चाई

संजय दत्त के दोस्त कमली का रियल लाइफ में नाम परेश गिलानी है

2 min read
Google source verification

image

Mahendra Yadav

Jul 01, 2018

Sanju

Sanju

अभिनेता संजय दत्त के जीवन पर बनी फिल्म 'संजू' सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। फिल्म को काफी अच्छा रिस्पांस मिल रहा है। फिल्म बॉक्स आॅफिस पर कमाई के रिकॉर्ड तोड़ रही है। फिल्म ने दो दिनों में ही 75 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है। इस फिल्म में संजय दत्त की जिंदगी से जुड़े कई राज बताए गए हैं। साथ ही उनकी जिंदगी से जुड़े कुछ अहम किरदार भी फिल्म में दिखाए गए हैं। इनमें से एक अहम किरदार है संजय दत्त का जिगरी दोस्त कमली। संजू और कमली में काफी अच्छी दोस्ती दिखाई गई है।

रियल लाइफ में कौन है कमली:
एक वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार फिल्म में संजय दत्त के दोस्त कमली का रियल लाइफ में नाम परेश गिलानी है। बता दे कि फिल्म में संजय दत्त के दोस्त का किरदार विक्की कौशल ने निभाया है। परेश गिलानी अभिनेता संजय दत्त का जिगरी दोस्त है और पेशे से बिजनेसमैन है। इन द‍िनों परेश लॉस एंज‍िलस में सेटल है।

स्कूल के दिनों में हुई थी दोनों की दोस्ती:
बता दें कि संजू और परेश की दोस्ती स्कूल के दिनों में हुई थी। जबकि फिल्म में द‍िखाया गया है कि परेश से संजू की मुलाकात नरग‍िस दत्त की बीमारी के दौरान होती है। वो खुद नरगि‍स दत्त के बड़े फैन हैं। संजय और परेश ने जिंदगी के कई अच्छे-बुरे दौर साथ में देखे। परेश हमेशा संजू के साथ हर मुश्क‍िल वक्त में रहे।

शर्मिले स्वभाव के हैं परेश:

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार परेश स्वभाव से बेहद शर्मीले हैं, इसल‍िए संजू के साथ कभी भी स्पॉटलाइट में आने से बचते रहे। इसी वजह से लोग परेश के बारे में ज्यादा नहीं जानते।

बॉलीवुड भी हुआ रणबीर की एक्टिंग का दीवाना:
बता दें कि सिर्फ दर्शक ही नहीं बल्कि बॉलीवुड स्टार्स भी संजू में रणबीर की एक्टिंग देख उनके कायल हो गए हैं। आमिर खान और शबाना आजमी जैसे एक्टर्स संजू में रणबीर की अदाकारी की तारीफें करते नहीं थक रहे। आमिर खान ने संजू का रिव्यू देते हुए ट्वीट किया है- 'संजू बहुत पसंद आई। एक पिता और बेटे की, और दो दोस्तों की बहुत भावुक कर देने वाली कहानी। रणबीर ने शानदार काम किया है और विक्की कौशल ने तो दिमाग ही हिला दिया। शुक्रिया राजू एक और एंटरटेन और सशक्त करने वाली फिल्म देने के लिए बहुत सारा प्यार।'