
नई दिल्ली। संजय दत्त(sanjay dutt) की लाइफ एक कहानी है। उनके जीवन पर फिल्म बनी भी है लेकिन फिल्म में बस कुछ किस्से ही बयां किए गए हैं। संजय दत्त (sanjay dutt) ने तीन शादियां की हैं। दत्त की पहली पत्नी ऋचा शर्मा (richa sharma) थी। कैंसर से मौत हो जाने की वजह से उन्होंने दूबारा शादी की।दूसरी पत्नी बनी रिया पिल्लई(riya pillay) । कुछ ही सालों में दोनों अलग हो गए। इसके बाद संजय ने तीसरी शादी मान्यता (manyata dutt) से कर ली। और दोनों अभी भी साथ हैं। लेकिन पहली पत्नी ऋचा से उनकी बेटी भी है जिसे संजय बहुत प्यार करते हैं। नाम है त्रिशाला(trishala dutt)। त्रिशाला ने अपनी मां को याद करते हुए एक पोस्ट शेयर किया है।
दरअसल, त्रिशाला(trishala dutt) ने अपनी मां की एक तस्वीर शेयर की है। तस्वीर साल 1979 की तस्वीर है जब रिचा कॉलेज में थीं। त्रिशाला ने इस तस्वीर के कैप्प्सन में लिखा है- RIP मां। बता दें संजय दत्त ने साल 1987 में ऋचा शर्मा से शादी की थी। उस वक्त ऋचा भी एक के साथ हुई थी। लेकिन ऋचा को जब कैसंर हो गया तो संजय दत्त ने उनसे दूरीयां बनानी शुरू कर दी। इसके बाद ऋचा अपना इलाज कराने तीन साल के लिए यूएस चली गईं।
ऋचा के यूएस जाते ही संजय की माधुरी दीक्षित(madhuri dixit )संग अफेयर की खबरें आने लगी।खबर का पता चलते ही ऋचा अपनी बेटी त्रिशाला के साथ भारत वापस आ गईं। ऋचा ने एक इंटरव्यू में कहा था- हम लंबे समय से एक-दूसरे से अलग रह रहे हैं। लेकिन, यह कोई गंभीर बात नहीं है। हम इससे उभर सकते हैं। मैंने संजय से पूछा है कि क्या वह मुझे तलाक देने जा रहे हैं। इस पर संजय ने कहा- नहीं। कुछ दिन तक सब ठिक रहा फिर अचानक एक दिन पता चला कि ऋचा को दोबारा ट्यूमर हो गया है। इसके बाद ऋचा को फिर न्यूयॉर्क जाना पड़ा। फिर कुछ दिन बात दोनों अलग हो गए। और साल 1996 में कैंसर के कारण ऋचा की मौत हो गई थीं।
Published on:
04 Dec 2019 05:20 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
