18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

संजय दत्त ने 7 साल पहले छोड़ दिया था जो काम, फिर करेंगे शुरू

संजय खुद भी इस फिल्म में एक पावरफुल किरदार में नजर आएंगे

2 min read
Google source verification

image

Mahendra Yadav

May 22, 2018

Sanjay dutt

Sanjay dutt

'खलनायक' अभिनेता संजय दत्त एक बार फिर फिल्मों के निर्माण में सक्रिय होने जा रहे हैं। करीब 7 साल बाद संजय दत्त प्रोडक्शन के बैनर तले 2010 में आई हिट तेलुगु फिल्म 'प्रस्थानम' का हिंदी रीमेक बनाने की तैयारियां इन दिनों तेजी से चल रही हैं। खुद संजय भी इस फिल्म में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हुए नजर आएंगे। प्रोडक्शन हाउस से मिली जानकारी के मुताबिक 2010 की हिट तेलुगु फिल्म 'प्रस्थानम' की हिंदी रीमेक की शूटिंग, संजय दत्त की मां नरगिस के जन्मदिन के मौके पर शुरू होगी। संजय जो कि खुद भी इस फिल्म में एक पावरफुल किरदार में नजर आएंगे, अपनी मां के जन्मदिन के मौके पर अपने इस नए प्रोजेक्ट को शुरू करने को लेकर बेहद उत्साहित हैं। फिल्म पॉलिटिकल बैकग्राउंड पर बेस्ड एक फैमिली ड्रामा है। इस फिल्म में संजय के अलावा अमायरा दस्तूर और अली फजल भी प्रमुख भूमिकाओं में नजर आएंगे। फिल्म का निर्देशन देवा कट्टा ही करेंगे। देवा ने ही 2010 में आई इस फिल्म का भी निर्देशन किया था।

'प्रस्थानम' को तेलुगु दर्शकों ने खूब पसंद किया था। इस फिल्म में सर्वानंद, साई कुमार और संदीप कृष्णन जैसे कलाकारों ने प्रमुख भूमिकाएं निभाई थी। बहरहाल, संजय इन दिनों पूरी तरह से फिल्मों में सक्रिय हैं। उनकी बॉयोपिक 'संजू' भी जल्द रिलीज के लिए तैयार है। राजकुमार हिरानी के निर्देशन में बन रही इस फिल्म में संजय का किरदार रणबीर कपूर ने निभाया है। हाल ही में फिल्म का ट्रेलर भी रिलीज किया गया था, जिसे लोगों ने खूब सराहा था। इसके अलावा संजय दत्त आशुतोष गोवारिकर की वॉर फिल्म 'पानीपत' का भी हिस्सा हैं।

मुन्नाभाई के तीसरे पार्ट की घोषणा:
राजकुमार हिरानी और संजय दत्त 'मुन्नाभाई एमबीबीएस' और 'लगे रहो मु्न्नाभाई' जैसी सुपरहिट फिल्मों में साथ काम कर चुके हैं। अब वह इसका तीसरा पार्ट भी बनाने जा रहे हैं। हालांकि इस बारे में खबरें तो पहले ही आने लगी थी लेकिन हिरानी की तरफ से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया था। वहीं फैंस को इस सीरीज के तीसरे पार्ट का इंतजार है।

हिरानी ने की घोषणा:
अब राजकुमार हिरानी ने इस सीरीज के तीसरे पार्ट की घोषणा कर दी है। एक साक्षात्कार में हिरानी ने कहा कि वे मुन्नाभाई की तीसरी फिल्म करना चाहते थे और स्क्रिप्ट लिख भी ली थी लेकिन वह स्क्रिप्ट पहले दो भागों से मेल नहीं खा रही थी। उन्होंने बताया कि अब उन्हें कुछ मिला है, लेकिन उसे लिखना बाकी है।


बड़ी खबरें

View All

बॉलीवुड

मनोरंजन

ट्रेंडिंग