29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मां को याद कर भावुक हुए Sanjay Dutt, शेयर की नरगिस दत्त की अनदेखी तस्वीरें

Sanjay Dutt: संजय दत्त आज अपनी मां को याद कर भावुक हो गए। उन्होंने नरगिस दत्त को लेकर एक स्पेशल पोस्ट भी सोशल मीडिया पर शेयर की है।

2 min read
Google source verification
Sanjay Dutt Shares Unseen Photo With Mom Nargis Dutt Death Anniversary

Sanjay Dutt: मशहूर एक्ट्रेस नरगिस की आज 95वीं जयंती है। इस मौके पर उनके बेटे व एक्टर संजय दत्त ने इंस्टाग्राम पर मां के साथ दो मोनोक्रोम तस्वीरें शेयर की और भावुक भरे शब्द लिखे।

एक तस्वीर में संजय दत्त (Sanjay Dutt) अपनी मां के साथ कैमरे के सामने मुस्कुराते हुए दिखाई दे रहे हैं, जबकि दूसरी तस्वीर में एक्ट्रेस की सिंगल फोटो है।

यह भी पढ़ें सलमान खान नहीं इन्हें अपना भाई मानते हैं संजय दत्त, सोशल मीडिया पर की तारीफ, तस्वीरें वायरल

‘हर दिन, हर मिनट आपको याद करता हूं’

इस पोस्ट को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, "हैप्पी बर्थडे मां। मैं हर दिन, हर मिनट, हर सेकेंड आपको याद करता हूं। काश आप मेरे साथ होतीं। मुझे जीना सिखाती जैसे कि आप चाहती थीं। मुझे उम्मीद है कि मुझे देखकर आपको गर्व होता होगा। लव यू मां, आपकी याद आती है मां।"

यह भी पढ़ें Sanjay Dutt ने 15 दिन शूटिंग करने के बाद क्यों छोड़ दी ‘वेलकम-3’? असली वजह आखिर पता चल ही गई

1 जून, 1929 को कोलकाता में जन्मीं नरगिस दत्त (Nargis Dutt) का असली नाम फातिमा राशिद था। उनके पिता अब्दुल राशिद रावलपिंडी के नामी खानदान से थे, जो हिंदू से कन्वर्ट होकर मुस्लिम बन गए थे। मां जद्दनबाई अपने जमाने की मशहूर क्लासिकल सिंगर थीं।

बॉलीवुड की ताजा खबरें यहां पढ़ें- Bollywood News In Hindi

नरगिस दत्त की फिल्में

एक्टिंग करियर की बात करें तो नरगिस का करियर तीन दशकों से भी ज्यादा समय का रहा। उन्होंने स्क्रूबॉल कॉमेडी से लेकर लिटरेरी ड्रामा तक कई तरह की शैलियों में परफॉर्म किया। एक्ट्रेस ने 1935 में 6 साल की उम्र में 'तलाश-ए-हक' में काम किया। लेकिन लीड एक्ट्रेस के तौर पर उनका सफर 1943 में 'तकदीर' से शुरू हुआ। इसके बाद उन्होंने 'अंदाज', 'बरसात', 'आवारा', 'श्री 420', 'रात और दिन' और 'मदर इंडिया' जैसी फिल्मों में काम किया।

संजय दत्त की डेब्यू मूवी से पहले हुई मौत

नरगिस ने 1958 में 'मदर इंडिया' के अपने को-स्टार सुनील दत्त से शादी की। शादी के बाद उन्हें 3 बच्चे हुए। 6 मई 1981 को संजय की डेब्यू फिल्म 'रॉकी' रिलीज होनी थी, लेकिन उससे तीन दिन पहले 3 मई को नरगिस का पैंक्रियाटिक कैंसर के चलते निधन हो गया। उन्होंने 51 साल की उम्र में आखिरी सांस ली। एक साल बाद, उनकी याद में नरगिस दत्त मेमोरियल कैंसर फाउंडेशन की स्थापना की गई।

Story Loader