
Sanjay Dutt: बॉलीवुड स्टार संजय दत्त अक्षय कुमार की अपकमिंग फिल्म ‘वेलकम-3’ यानी ‘वेलकम टू द जंगल’ का हिस्सा थे। उन्होंने इसकी 15 दिनों की शूटिंग भी कर ली थी। मगर उन्होंने ये फिल्म बीच में ही छोड़ दी।
संजू बाबा ने ऐसा क्यों किया, इसकी वजह पता चल गई है और हां सलमान खान (Salman Khan) की फिल्म से इसका कोई लेना देना नहीं है।
यह भी पढ़ें Akshay Kumar की ‘वेलकम टू द जंगल’ का आया लेटेस्ट अपडेट, संजय दत्त के जाने के बाद लिया ये फैसला
संजय दत्त (Sanjay Dutt) के एक करीबी शख्स ने बताया कि फिल्म के बिगड़े शेड्यूल और स्क्रिप्ट में होने वाले बार-बार बदलावों की वजह से उन्होंने ये फिल्म छोड़ दी है। इसकी वजह से उनका पूरा शेड्यूल ही गड़बड़ हो रहा था।
साथ ही फिल्ममेकर्स ने उनके कुछ कॉमेडी सीन्स पहले ही फिल्मा लिए हैं। वो चाहते हैं कि इसमें संजय दत्त का कैमियो रोल हो। ‘वेलकम टू द जंगल’ (Welcome to the Jungle) छोड़ने का ये भी कारण है। संजू बाबा ने अक्षय कुमार (Akshay Kumar) से इस बारे में बात की और उन्होंने भी एक्टर को सपोर्ट किया। इसके बाद ही उन्होंने ‘वेलकम’ पार्ट-3 को छोड़ दिया।
फिल्म ‘वेलकम टू द जंगल’ में 20 सेलेब्स एक साथ नजर आएंगे। इसमें अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी, रवीना टंडन, आफताब शिवदासानी, अरशद वारसी, लारा दत्ता, दिशा पाटनी, परेश रावल, जॉनी लीवर, राजपाल यादव, तुषार कपूर, कृष्णा अभिषेक सहित करीब 20 कलाकार हैं।
बॉलीवुड की ताजा खबरें यहां पढ़ें- Bollywood News In Hindi
इस फिल्म को फिरोज नाडियाडवाला प्रोड्यूस कर रहे हैं और निर्देशन अहमद खान कर रहे हैं। ये 20 दिसंबर को रिलीज होगी।
Published on:
23 May 2024 11:09 am
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
