
sanjay dutt sisters planning something special this rakhi
इन दिनों हर तरफ रक्षाबंधन के त्यौहार की तैयारियां चल रही हैं। भाई-बहनों का ये पर्व हर साल देश में धूम-धाम से मनाया जाता है। बॅालीवुड इंडस्ट्री में भी ये दिन बेहद खास होता है। सभी स्टार्स अभी से इस दिन को खास बनाने की तैयारियों में जुट गए हैं। संजय दत्त के घर में भी इस त्यौहार की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। बहन नम्रता और प्रिया दत्त भी इस दिन को लेकर खासा प्लैनिंग कर रही हैं।
बता दें हर साल राखी के मौके पर पत्नी मान्यता इस परंपरा को बेहतर तरीके से निभाने की जिम्मेदारी उठाती हैं। वो राखी के मौके अपने घर पर फैमली लंच का आयोजन करती हैं। संजय दत्त की बहत प्रिया जो उसी बिल्डिंग में रहती हैं और नम्रता जो बांद्रा में संजय दत्त के घर से कुछ दूरी पर रहती हैं दोनों संजय दत्त के 11 वें फ्लोर पर स्थित घर पर इकठ्ठे होते हैं। यहां पर राखी की रस्मों को पारंपरिक तरीके से निभाया जाता है और फैमली लंच होता है। इस मौके एक छोटी पूजा का भी आयोजन होता है। इस साल की प्रिप्रेशन्स भी पूरी हो चुकी हैं। मान्यता और संजय दत्त ने दोनों बहनों को घर पर इनवाइट कर लिया है।
गौरतलब है कि संजय दत्त की हाल में फिल्म 'साहेब बीवी और गैंगस्टर 3' रिलीज हुई, लेकिन फिल्म बॅाक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई। अब संजय करण जौहर के प्रोडक्शन की फिल्म 'कलंक' की शूटिंग में व्यस्त हैं।
यह एक पीरियड ड्रामा फिल्म है। इसमें संजय के अलावा आलिया भट्ट, वरुण धवन, माधुरी दीक्षित, सोनाक्षी सिन्हा और अादित्य रॅाय कपूर मुख्य किरदारों में नजर आएंगे।
Published on:
25 Aug 2018 10:29 am
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
